Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Mahakal Mandir: 30 दिसंबर से 2 जनवरी तक ऐसे लें महाकाल में दर्शन लाभ

उज्जैन । उज्जैन कलेक्टर और महाकाल मंदिर समिति ने महाकाल मंदिर के संबंध में कुछ अहम निर्णय लिए है। इसके तहत दर्शन हेतु ऑनलाइन बुकिंग व्यवस्था जारी रहेगी और प्रत्येक 2 घंटे के स्लॉट में 3500 दर्शनार्थी दर्शन हेतु बुकिंग करवा सकेंगे अब बाबा महाकाल के दरबार मे  सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक 25 हजार श्रद्धालु दर्शन कर पाएंगे। 30 दिसम्बर से 2 जनवरी तक नन्दी हॉल में श्रद्धालुओं का प्रवेश वर्जित रहेगा और वीआईपी दर्शन भी बेरिकेटिंग से होंगे।

श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति की बैठक

उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष कलेक्टर और प्रबंध समिति अध्यक्ष आशीष सिंह की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें निर्णय लिए गए। श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति के वित्तीय वर्ष 2020-21 के वार्षिक बजट का इसमें अनुमोदन किया गया। वार्षिक बजट में 6,486 लाख रुपये की आय और 6401 रुपये का व्यय प्रस्तावित किया गया है। 30 दिसम्बर से 2 जनवरी तक मंदिर के नन्दी हॉल में सभी श्रद्धालुओं का प्रवेश वर्जित रहेगा, वीआईपी दर्शन भी इन दिनों में बेरिकेटिंग से होंगे।

वीआईपी दर्शन भी होंगे बेरिकेटिंग से 

उज्जैन में नए साल के आगमन के पहले से ही श्री महाकालेश्वर मन्दिर में दर्शनार्थियों की संख्या बढ़ती जा रही है। कलेक्टर और अध्यक्ष श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति आशीष सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया है कि श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति के इस निर्णय का कड़ाई से पालन करवाने के निर्देश दिये गये हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट