Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Madhya Weather मौसम बदलने की असल वजह क्या है, जानिये किसानों को किस बात का डर सता रहा है ?

मौसम बदलने की असल वजह क्या है, जानिये किसानों को किस बात का डर सता रहा है ?

Madhya Weather इस साल होली के बाद मौसम ने ऐसी करवट ली है कि बादल और बारिश के चक्कर में लू मानों है ही नहीं। भोपाल में अब तक सिर्फ दो बार पारा 40 डिग्री के पार गया है। हालांकि मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि आने वाले दिनों में यानी 31 मई तक भीषण गर्मी पड़ सकती है। रविवार को भी प्रदेश के कई इलाकों में आंधी-तूफान और बारिश की वजह से तापमान ज्यादा नहीं था।

किसानों को सता रहा डर

Madhya Weather अप्रैल के आखरी हफ्ते की विदाई प्री मानसून मौसम से हो सकती है। दरसल 27, 28 और 29 अप्रैल को प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बूंदाबांदी और बादल छाने, होने की संभावना है। यानी अप्रैल में पड़ने वाली गर्मी से इस साल लोगों को राहत मिलेगी। इस वजह से अब किसानों को डर सताने लगा है। उनकी परेशानियां इसलिए बढ़ गई हैं क्यों कि किसान मंडियों व गेहूं खरीदी केंद्रों में अपने फसल की तुलाई करवा रहे है। इस दौरान अगर गेहूं की बोरियां भीग गई तो किसानों की पूरी मेहनत पर सचमुच पानी फिर जाएगा।

कहां-कहां होगी बारिश बिजली चमक

Madhya Weather मौसम विभाग के मुताबिक भोपाल, जबलपुर, धार, इंदौर, शहडोल संभाग के जिलों, खरगौन, शाजापुर, मंडला, बालाघाट, सिंगरौली, बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी, सागर, सीधी, दमोह, देवास और आगर जिले में बारिश या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. वहीं भोपाल संभाग के जिलों में, शाजापुर, देवास, धार, इंदौर, खरगौनऔर आगर जिले में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की घटनाएं हो सकती हैं. इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.

इसलिए ली मौसम ने करवट

Madhya Weather इस साल मौसम ने ऐसी जबर्दत करवट इसलिए ली क्यों कि जो वेस्टर्न डिस्टरबेंस अफगानिस्तान, पाकिस्तान होते हुए देश के पंजाब- हरियाणा में पहुंचते है वे इस साल राजस्थान होकर गुजर रहे हैं। वे अपनी सामान्य पोजीशन से दक्षिण में हैं। इसी कारण मप्र में भी बारिश के रूप में इसका असर हो रहा है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट