Mradhubhashi
Search
Close this search box.

मप्र के IAS साहब का कुत्ता हुआ गायब,2 दिन से पुलिस और प्रशासन लगा खोज में

मप्र के IAS साहब का कुत्ता हुआ गायब,2 दिन से पुलिस और प्रशासन लगा खोज में

दिल्ली से भोपाल आते समय ग्वालियर के पास ढाबे से गायब हुआ IAS साहब का कुत्ता

ग्वालियर – मध्य प्रदेश के ग्वालियर में कुत्ता चर्चा का विषय बना हुआ है। मध्यप्रदेश कैडर के 1 IAS का कुत्ता दिल्ली से भोपाल आते वक्त ग्वालियर के पास गुम हो गया।जिसे ढूँढने पुलिस महकमा 2 दिन से कुत्ते की तलाश में जुटा हुआ है। जगह जगह पर कुत्ते के पोस्टर लगाए गए हैं। साथ ही पुलिस अधिकारी बयान दे रहे हैं कि कुत्ते को ढूंढने वाले को उचित इनाम दिया जाएगा।

बताया जा रहा है दिल्ली में तैनात मध्यप्रदेश कैडर के IAS राहुल द्विवेदी का कुत्ता दिल्ली से भोपाल लाया जा रहा था। दिल्ली से कार दो कुत्तों को लेकर भोपाल के लिए निकली। ग्वालियर के बिलोआ इलाके स्थित ढाबे पर कार रुकी। उसी दौरान दोनों कुत्ते कार से बाहर निकल गए।हालांकि एक कुत्ता 1 किलोमीटर दूरी पर मिल गया। लेकिन दूसरा कुत्ता गुम हो गया।

कुत्ते के गुम हो जाने की खबर जोरो से फैल गई। 2 दिन कुत्ते को ढूंढने के बाद ग्वालियर सहित आसपास के इलाकों में कुत्ते का फोटो चस्पा कराया गया। कुत्ते को ढूंढने वाले को उचित इनाम देने की बात भी कही गई। कुत्ते को ढूंढने के लिए पुलिस और प्रशासन का अमला भी लगा हुआ है। वही डबरा एसडीओपी विवेक शर्मा का कहना है कि ढाबे के पास से कुत्ता कार से उतर कर चला गया था। जगह-जगह पर पोस्टर लगाए गए हैं। कुत्ते को ढूंढने वाले को उचित इनाम दिया जाएगा। सूत्रों की मानें तो राहुल द्विवेदी मध्य प्रदेश केडर में तैनात IASअफसर अनय द्विवेदी के भाई हैं। अनय द्विवेदी ग्वालियर में निगम कमिश्नर के पद पर तैनात रह चुके हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट