Mradhubhashi
Search
Close this search box.

‘शिव महापुराण’ सुनाने के पहले महाकाल की शरण में पहुंचे पंडित प्रदीप मिश्रा, अधिकारियों की जिम्मेदारी सुनिश्चित की गई है

'शिव महापुराण' सुनाने के पहले महाकाल की शरण में पहुंचे पंडित प्रदीप मिश्रा, अधिकारियों की जिम्मेदारी सुनिश्चित की गई है

देश में शिव महापुराण का अगर नाम होता है तो साथ में पडित प्रदीप मिश्रा का नाम भी हर किसी की जुबा पर होता है। इस बार पडित प्रदीप मिश्रा की कथा उज्जैन में होने वाली है।

वही पंडित प्रदीप मिश्रा भगवान महाकाल की शरण में पहुंचे. उन्होंने महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की. इस दौरान उनके साथ कई जनप्रतिनिधि और साधु संत भी मौजूद थे।

बतादें कि कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की 4 से 10 अप्रैल तक उज्जैन के मुरलीपुरा इलाके में शिव महापुराण कथा होने वाली है. इस कथा में 2 लाख लोगों के जुटने की संभावना है, जिसके चलते व्यापक पैमाने पर इंतजाम किए जा रहे हैं. पंडित प्रदीप मिश्रा शिव महापुराण की कथा करने से पहले उज्जैन पहुंचे.

उन्होंने महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि भगवान महाकाल की नगरी उज्जैन में शिव महापुराण कथा सुनाने का अवसर मिला. इसके लिए वे खुद को सौभाग्यशाली मानते हैं. जब पंडित प्रदीप मिश्रा महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे तो उनके साथ महापौर मुकेश टटवाल सहित अन्य लोग मौजूद थे. कथा का आयोजन करने वाली समिति में महापौर मुकेश टटवाल भी मुख्य भूमिका में है.

अधिकारियों की जिम्मेदारी सुनिश्चित की गई है

शिव महापुराण कथा को लेकर उज्जैन में जिला प्रशासन और पुलिस महकमे ने व्यापक पैमाने पर इंतजाम किए हैं. कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम के मुताबिक अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, पटवारी सहित अन्य अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है. इसके अलावा सभी को कार्य विभाजित किया गया है.

मंच से लेकर भोजन और पार्किंग से लेकर आवागमन को लेकर अलग-अलग अधिकारियों की जिम्मेदारी सुनिश्चित की गई है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से भी व्यापक पैमाने पर इंतजाम किए गए हैं. उज्जैन में पहली बार हो रही पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा को लेकर जिला प्रशासन ही नहीं बल्कि पुलिस महकमे ने भी व्यापक पैमाने पर इंतजाम किए हैं.

उज्जैन शहर के अलावा आसपास के जिलों से भी अतिरिक्त बल बुलवाया गया है. शहर में पार्किंग व्यवस्था को लेकर विशेष रूप से इंतजाम किए गए हैं. इसके अलावा कैमरों के जरिए भीड़ प्रबंधन और वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है.

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट