Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश चुनाव की घोषणा के साथ BJP ने जारी की 57 और उम्मीदवारों की लिस्ट, CM शिवराज समेत इन दिग्गज नेताओं का नाम

मध्य प्रदेश चुनाव की घोषणा के साथ BJP ने जारी की 57 और उम्मीदवारों की लिस्ट, CM शिवराज समेत इन दिग्गज नेताओं का नाम

MP BJP Candidate New List: मध्य प्रदेश(Madhya pradesh) विधानसभा चुनाव के लिए BJP ने आज 57 और उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। इसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा समेत कई बड़े नेताओं के नाम हैं। सीएम शिवराज सिंह चौहान बुधनी से चुनाव लड़ेंगे। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा दतिया, गोपाल भार्गव रेहली, विश्वास सारंग नरेला और तुलसीराम सिलावट सांवेर से मैदान में उतरेंगे। दरअसल, आज दोपहर 12:30 बजे ही भारत निर्वाचन आयोग ने मध्य प्रदेश(Madhya pradesh), छत्तीसगढ़ समेत 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया है।

Madhya pradesh
Madhya pradesh
Madhya pradesh

17 नवंबर को एक चरण में वोटिंग

मध्य प्रदेश(Madhya pradesh) में एक चरण में ही मतदान होगा। 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। 21 अक्टूबर को चुनाव की अधिसूचना जारी की जाएगी। उम्मीदवार 30 अक्टूबर तक नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। 31 अक्टूबर को स्‍क्रूटनी होगी। 2 नवंबर तक उम्मीदवार नामांकन वापस ले सकेंगे। चुनाव आयोग के अनुसार 3 दिसंबर को नतीजे जारी होंगे। 5 दिसंबर तक निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट