Mradhubhashi
Search
Close this search box.

लखनऊ: RSS दफ्तर को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला आरोपी तमिलनाडु से अरेस्ट

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अलीगंज स्थित आरएसएस कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। यह धमकी संघ से जुड़े डॉ. नीलकंठ मणि पुजारी को व्हाट्सएप पर मिली। तीन भाषाओं में भेजे गए संदेश में लखनऊ, नवाबगंज के अलावा कर्नाटक चार स्थानों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। अभियुक्त राज मोहम्मद ने वॉट्सऐप के माध्यम से आरएसएस के 6 अलग-अलग कार्यालाओं को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। यूपी पुलिस की सर्विलांस टीम ने अभियुक्त की लोकेशन ट्रेस करके उसकी गिरफ्तारी कराई।

दरअसल आरएसएस से जुड़े नीलकंठ तिवारी ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि उन्हें वॉट्सऐप पर संघ के कार्यालयों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. इसमें लखनऊ, गोंडा के नवाबगंज और कर्नाटक में चार स्थानों पर स्थित संघ के कार्यालयों का जिक्र है। तिवारी के मुताबिक, उन्हें किसी विदेश नंबर से वॉट्सऐप मैसेज किया गया है, जिसमें हिंदी, अंग्रेजी और कन्नड़ भाषा में धमकी दी गई है. इसमें रविवार रात आठ बजे विस्फोट की धमकी दी गई थी।

इसमें लिखा गया, ‘सरस्वती विद्या मंदिर, सेक्टर क्यू, सेक्टर-ए, सेक्टर के, अलीगंज, लखनऊ. वी49आर+जे8जी, नवाबगंज, उत्तर प्रदेश 271304: आपके छह पार्टी कार्यालय पर बमबारी की जाएगी. 8 बजे. हो सके तो विस्फोट को रोक लो। यूपी पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी विवेचना में एटीएस को भी लगाया. यूपी पुलिस और एटीएस की संयुक्त टीम ने साइबर सेल की मदद से अभियुक्त की लोकेशन तमिलनाडु के पुड्डुकोट्टाई में ट्रेस हुई. इसके बाद तमिलनाडु पुलिस के अफसरों से संपर्क कर अभियुक्त को हिरासत में लिया गया, इसके बाद यूपी एटीएस की टीम फ्लाइट से तमिलनाडु पहुंची जहां अभियुक्त से पूछताछ की जा रही है. इस मामले में अग्रिम कार्रवाई जारी है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट