Mradhubhashi
Search
Close this search box.

LPG Price Hike: गैस सिलेंडर महंगा, खाना और हवाई यात्रा में जेब होगी ज्यादा खाली !

LPG Price Hike:

Commercial LPG and ATF Price Hike: दो अक्टूबर यानी आज से कॉमर्शियल एलपीजी (LPG) सिलेंडर और जेट फ्यूल (JET FUEL) यानी एटीएफ (ATF Price Hike) की कीमतों में 5 फीसदी की बढ़ोतरी हो गई है। 19 किलोग्राम का सिलेंडर 209 रुपए महंगा हो गया। पेट्रोलियम कंपनियों 9Petroleum Companies) ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमतों में तेजी के बीच दाम में बढ़ोतरी की है। इसके बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 19 किलोग्राम एलपीजी सिलेंडर 1731.50 रुपए बिक रहा। घरेलू इस्तेमाल वाले रसोई गैस सिलेंडर (14.2 किलोग्राम) का दाम 903 रुपए पर बरकरार है।

LPG Price Hike: इससे पहले एक सितंबर को कॉमर्शियल गैस सिलेंडर (रेस्तरां, होटल में इस्तेमाल होने वाला गैस सिलेंडर) की कीमत 157.5 रुपए और एक अगस्त को 100 रुपए कम किए गए थे। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी), भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (HPCL) पिछले महीने की औसत अंतरराष्ट्रीय कीमत के आधार पर हर महीने की एक तारीख को कीमतों में बदलाव कर देती हैं। बता दें पेट्रोल और डीजल की कीमतें 18वें महीने भी स्थिर हैं।

जेट फ्यूल की कीमत चौथी बार बढ़ाई गई
LPG Price Hike: सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों के मुताबिक एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) का दाम 5779.84 रुपए प्रति किलोलीटर या 5.1 फीसदी बढ़ाकर 1,12,419.33 रुपए से 1,18,199.17 रुपए हो गया। एक सितंबर को जेट फ्यूल की कीमतों में 14.1 फीसदी की सबसे बड़ी बढ़ोतरी कर दी गई थी। तब एटीएफ का दाम 13911.07 रुपए प्रति किलोलीटर बढ़ाया गया था। एक अगस्त को जेट फ्यूल के दाम 8.5 फीसदी या 7728.38 रुपए प्रति किलोलीटर बढ़े थे।

LPG Price Hike: गौरतलब है कि यह जेट फ्यूल की कीमत में चौथी बढ़ोतरी हुई है। किसी एयरलाइन की परिचालन लागत में 40 फीसदी हिस्सा एटीएफ का ही होता है। एक जुलाई को एटीएफ के दाम 1.65 फीसदी या 1476.79 रुपए प्रति किलोलीटर बढ़ाए गए थे। चार बार में विमान ईंधन कीमतों में रिकॉर्ड 29391.08 रुपए प्रति किलोलीटर की बढ़ोतरी की गई।

अन्य खबरें

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट