Mradhubhashi
Search
Close this search box.

कार पर धूल गिरने के कारण लोकायुक्त DSP ने की पडोसी के साथ मारपीट, देखें वीडियो

इंदौर। कार पर धूल क्या उड़ी तो डीएसपी साहब आपा खो बैठे। उनको इतना गुस्सा आया कि टॉवेल में ही बाहर निकले और पड़ोसी को पीटने लगे। काफी देर तक मारपीट होती रही। आखिर में पड़ोसी को जान बचाकर भागना पड़ा। बाद में डीएसपी ने केस दर्ज करवाया।

बतादें कि कनाड़िया क्षेत्र के लक्ष्य विहार कॉलोनी में यह घटना हुई। इसका वीडियो अब वायरल हुआ है। यहां लोकायुक्त डीएसपी वेदांत शर्मा परिवार के साथ ऱहते हैं। वे उज्जैन में पदस्थ हैं। उनके पड़ोस में बैंक से रिटायर्ड संदीप विज रहते हैं। विज के मकान का काम चल रहा है। इस कारण निर्माण के चलते धूल उड़ रही है। यह धूल पास में रहने वाले डीएसपी की कार पर गिर रही थी। डीएसपी ने इसका  विरोध किया और इसी के बीच मारपीट की नौबत आ गई।

अंडर गारमेंट में ही मारपीट करने लगे

डीएसपी टॉवेल में ही थे और इसी स्थिति में मारपीट करते हुए बाहर आ गए। दोनों ओर से मारपीट होने लगी। डीएसपी दौड़-दौड़कर मारने लगे। इस दौरान उनका टॉवेल भी छूट गया और वे अंडर गारमेंट में ही मारपीट करने लगे। कुछ देर बाद विज दौड़कर भाग गए। इसके बाद डीएसपी ने थाने पहुंचकर विज की रिपोर्ट लिखाई। पुलिस में रिपोर्ट लिखाते हुए बताया कि पिछले छह माह से संदीप के घर में रिनोवेशन का काम चल रहा है। उनके घर से धूल उड़कर बाहर कार पर आती है। आंगन में भी कई बार कचरा फेंक देते हैं।

डीएसपी वेदांत शर्मा को कुछ परेशानी थी

इस बात को लेकर वे विज को समझाने गए थे तो उन्होंने मारपीट कर दी। पुलिस ने डीएसपी की रिपोर्ट पर संदीप विज के खिलाफ केस दर्ज किया। इधर इस मामले में रिटायर्ड बैंककर्मी संदीप विज ने बताया कि मैं अहमदाबाद में रहता हूं। डीएसपी वेदांत शर्मा को कुछ परेशानी थी, इस कारण वह भोपाल आए थे। यहां आने के बाद वह उनसे माफी मांगने गए थे। माफी मांगने के दौरान ही डीएसपी वेदांत शर्मा ने मारपीट कर दी और डंडा लेकर मारने दौड़े। भागकर अपनी जान बचाई।

इंदौर से मृदुभाषी के लिए चंकी बाजपेई की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट