अशोकनगर – शहर के वार्ड न 10 के निवासी पेयजल की समस्या को लेकर आज नपा अध्यक्ष नीरज मनोरिया के पास उनके कार्यालय में पहुंचे जहां वार्डवासीयों ने बताया कि हमारी बस्ती के हैंड पम्प सुख चुके है और बोरेवेल भी सफल नहीं है,जिससे हमारे क्षेत्र मे पानी कि बहुत बड़ी समस्या खड़ी हो गई है ।

वार्डवासियों के बात सुनकर नपा अध्यक्ष नीरज मानोरिया ने तत्काल वार्ड न 10 में पहुंच कर समस्या का जायजा लिया जहां सूखे हैंड पम्प और फैल टियुव बेल बोर देखे ,उन्होंने जल समस्या का समाधान प्रारंभिक तौर पर करते हुए टैंकर द्वारा पानी सप्लाई के आदेश दिए

उक्त बस्ती में लोगो की जरूरत के अनुसार टेंकरो से पानी पहुंचाए जाने की तत्काल व्यवस्था की । वार्ड के लोग तुरंत समस्या का हल होने पर नपा अध्यक्ष मानोरिया का आभार व्यक्त किया और कहा हमने पहली बार ऐसा जनप्रतिनिधि देखा जो समस्या का समाधान इतनी भीषण गर्मी मे लोगों के द्वार पर पहुंचकर कर रहे है
इस मौक़े पर पार्षद राशिद खान चिन्ना ने बताया की पूर्व की परिषद के दौरान उन्होंने वार्ड न 9 और 10 में सुचारू जल सप्लाई टंकी से पाइप लाइन द्वारा कराने लाइनें विछवाई है लेकिन तकनीक अवरोध के चलते डलवाई गई पाइप लाइन में सुधार की जरूरत हे जिसे जल्द ही ठीक कराने की बात नपा अध्यक्ष नीरज मानोरिया जी ने कही है और हम मिलकर शीघ्र ही इस समस्या का स्थायी समाधान कर देंगे