MP Politics: सिंधिया समर्थक मंत्री का दिग्विजय सिंह को आमंत्रण | बोले वे आए उनका अच्छी तरह से स्वागत करेंगे - Mradubhashi - MP News, MP News in Hindi, Top News, Latest News, Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest News in Hindi
//

MP Politics: सिंधिया समर्थक मंत्री का दिग्विजय सिंह को आमंत्रण | बोले वे आए उनका अच्छी तरह से स्वागत करेंगे

mp politics

MP Politics: भोपाल -मप्र की सियासत मे हर दिन पारा चढ़ता ही जा रहा है काँग्रेस – भाजपा के नेता लगातार एक दूसरे पर हमले बोल रहे है और धीरे -धीरे ये हमले सियासी होने के साथ अब व्यक्तिगत भी होते जा रहे है

ताजा मामला दिग्विजय सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया से जुड़ा है कुछ दिन पूर्व दिग्विजय सिंह ने एक इंटरव्यू मे कहा था कि यदि पार्टी कहेगी तो मे जरूर ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ चुनाव लड़ूँगा उनके इस व्यान पर आज एक बार फिर पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर निशाना साधते हुए कहा “वे महाराज के ख़िलाफ़ चुनाव लड़ें उनका स्वागत है,बड़ी अच्छी तरह से चुनाव लड़ाकर भेजेंगे उन्हें यहाँ से”

MP Politics: पूर्व मे भी पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया और दिग्विजय सिंह के बीच काफी हॉट टॉक हो चुकी , मार्च माह मे दिग्विजय सिंह ने भरे मंच से कहा कि आज इस मंच से धौंस दे रहा हूं मंत्री को कि अगर वो सुधरे नहीं तो कांग्रेस की सरकार आने पर छोड़ेंगे नहीं। 

जिस पर पलटवार करते हुए पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने कहा – कि मुझे किस बात के लिए धमकी दी है। मैं और मेरी बमोरी की जनता अच्छी तरह से जानती है कि मैं सिर्फ अच्छा करना जानता हूं, किसी का भी बुरा करना नहीं जानता। मंत्री ने कहा कि अगर मैं बदले की कार्रवाई करता तो आधी से ज्यादा कांग्रेस खाली हो गई होती बमोरी में। मैं जीवन में अगर डरा हूं तो सिर्फ ईश्वर से डरा हूं। उन्होने कहा कि पहले वो राघौगढ़ के हालात ठीक करें फिर कोई बात करें

देखे वीडियो