Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Y श्रेणी की सुरक्षा मिलने पर कुमार विश्वास ने कहा मैंने आज तक कभी कोई सुरक्षा नहीं मांगी

नई दिल्ली। केंद्र ने शनिवार को आम आदमी पार्टी (आप) के पूर्व नेता और मशहूर कवि कुमार विश्वास को वाई श्रेणी की सुरक्षा देने का फैसला किया है। इस फैसले के बाद कुमार विश्वास की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा, ‘मैंने आज तक कभी कोई सुरक्षा नहीं मांगी, ये सरकार की एजेंसियों का इनपुट है। इनपुट पर एक लोकतांत्रिक सरकार की जिम्मेदारी होती है कि वो अपने नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करे। वाई श्रेणी की सुरक्षा के तहत चौबीसों घंटे चार सुरक्षा अधिकारी विश्वास की सुरक्षा करेंगे। 

विश्वास ने पंजाब में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के दौरान केजरीवाल पर खालिस्तानियों का समर्थन करने का आरोप लगाया था। पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 20 फरवरी को होगा। आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्य रहे कवि कुमार विश्वास ने पंजाब चुनाव से ठीक पहले AAP और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कई दावे करके सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है। कुमार विश्वास की ओर से कहा गया कि इन आरोपों के बाद अब उन्हें धमकियां मिलनी शुरू हो गई है। कुमार विश्वास ने कहा कि जो फोन कर रहे हैं, वॉट्सऐप पर धमकियां दे रहे हैं, वो इस बात को समझ लें कि मैं धमकियों से डरने वाला नहीं हूं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट