Mradhubhashi
Search
Close this search box.

रेनो ने लॉन्च किया ट्राइबर का लिमिटेड एडिशन, जानें बेहतरीन फिचर्स और कीमत

फ्रांस की वाहन विनिर्माता कंपनी रेनो ने घरेलू बाजार में अपनी कॉम्पैक्ट बहुउद्देश्यीय ट्राइबर की एक लाख इकाइयों की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है।

कंपनी ने इस अवसर पर ट्राइबर का नया संस्करण पेश किया और दिल्ली में इसकी शोरूम कीमत 7.24 लाख रुपये रखी है।रेनो की ट्राइबर देश की सफल 7 सीटर कार बन चुकी है। इस मल्टी पर्पज व्हीकल ने एक लाख यूनिट की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। ऐसे में कंपनी ने कार की बिक्री को बढ़ाने के लिए ट्राइबर का लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया है।

रेनो ने ट्राइबर को 2019 में लॉन्च किया था। यानी ढाई साल के दौरान औसतत हर महीने इस कार की 3,333 यूनिट बिकी हैं। ट्राइबर के लिमिटेड एडिशन की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.24 लाख रुपए है। ये एडिशन RXT वैरिएंट पर बेस्ड है। इसे मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स ऑप्शन्स में खरीदा पाएंगे। सेफ्टी के लिए कार में 4 एयरबैग दिए हैं। इसमें ड्राइवर, पैसेंजर के साथ साइड एयरबैग शामिल हैं।

रेनो ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि ट्राइबर ने देश भर में रेनो ब्रांड के वृद्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। यह भारत में रेनो की टीम और फ्रांस के बीच एक संयुक्त परियोजना का परिणाम है। इस मॉडल को अगस्त 2019 में पेश किया गया था।

कंपनी ने कहा कि इस वाहन को विशेष रूप से भारतीय बाजार में नए उत्पादों के अवसरों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया था। कंपनी के अनुसार नयी ट्राइबर एक लीटर के पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है और ‘मैन्युअल’ तथा ‘इजी-आर ऑटोमैटिक मैन्युअल’ विकल्प के साथ आती है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट