Mradhubhashi
Search
Close this search box.

उज्जैन में तीन बहनों की थी शादी, छोटी बहन के दूल्हे की कार कोटा में चंबल नदी में गिरी, दूल्हे सहित 9 की मौत

उज्जैन/ कोटा। उज्जैन के भेरूनाला क्षेत्र में सुभाष कलोसिया के यहां रविवार को तीन बेटियों की शादी थी। एक बरात रतलाम के ताल, दूसरी मंदसौर के शामगढ़ और तीसरी बरात राजस्थान के सवाई माधोपुर के बरवाड़ा से आ रही थी।

बरवाड़ा के किशन गोपाल के बेटे अविनाश के साथ सुभाष की सबसे छोटी बेटी जया की शादी थी। शादी रविवार दोपहर तीन बजे होनी थी, लेकिन सारी खुशियां तब मातम में बदल गईं जब सूचना मिली कि दूल्हा अविनाश जिस कार से उज्जैन आ रहा था वह चंबल नदी में गिर गई। दरअसल बराती एक कार और एक बस में सवार होकर शनिवार देर रात दो बजे सवाई माधोपुर से उज्जैन के लिए निकले थे। इसी दौरान कोटा में नयापुरा पुलिया से कार अनियंत्रित होकर चंबल नदी में गिर गई।

कार में सवार लोगों ने कांच खोलने के प्रयास किए पर सिर्फ एक ही कांच खुल पाया, जिसकी वजह से 7 लोगों की कार में ही मौत हो गई। बाकी दो लोगों के शव नदी में काफी दूर बह गए। रविवार सुबह स्थानीय लोगों ने हादसे की खबर पुलिस को दी।

सुबह करीब साढ़े आठ बजे पुलिस वहां पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन तब तक कार में सवार सभी लोगों की मौत हो चुकी थी। पुलिस की गोताखोर टीम ने नदी से 9 शव बरामद किए। मृतकों में दूल्हा अविनाश भी शामिल है। दुल्हन को हादसे के बारे में कुछ नहीं बताया गया।

राहगीर ने कार को गिरते देखा

कार के साथ बरातियों की बस भी जा रही थी, जो आगे निकल गई थी। इस बस में 70 बराती सवार थे। निगम गोताखोर विष्णु श्रृंगी ने बताया कि हादसा रविवार सुबह 5.30 बजे हुआ। किसी राहगीर ने चंबल नदी में कार को पलटते देखा। इसके बाद निगम के गोताखोरों की टीम ने रेस्क्यू आॅपरेशन को अंजाम दिया। क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला गया। सभी शवों को एमबीएस की मॉच्युर्री में रखवाया गया है।

इनकी हुई मौत:

  • अविनाश वाल्मीकि, दूल्हा, निवासी चौथ का बरवाड़ा
  • केशव, दूल्हे का भाई, निवासी चौथ का बरवाड़ा
  • इस्लाम खान, कार चालक, निवासी चौथ का बरवाड़ा
  • कुशाल, निवासी टोंक फाटक, जयपुर
  • शुभम, निवासी टोंक फाटक, जयपुर
  • राहुल, निवासी ट्रांसपोर्ट नगर, जयपुर
  • रोहित, निवासी टोंक फाटक, जयपुर
  • विकास, निवासी घाट गेट, जयपुर
  • मुकेश, निवासी मालवीय नगर, जयपुर

कार अनियंत्रित होने के की वजह

कार अनियंत्रित होने के कई कारण बताएं जा रहे है जिसमें शराब पीकर गाड़ी चलाना भी बताया जा रहा है। कुल्हाड़ी थाना पुलिस तथा नगर परिषद की टीम ने रेस्क्यू कार्य कर करीब 3 घंटे की मशक्कत से सभी शवों और गाड़ी को बाहर निकाला।

दोनों बेटे और दामाद को खोया:

हादसे में किशन गोपाल के दोनों बेटे अविनाश और केशव के अलावा दामाद शुभम की भी मौत हो गई। उनकी बेटी नेहा की शादी 15 नवंबर 2021 को जयपुर के शुभम के साथ हुई थी। बारात में नेहा भी थी लेकिन बस में सवार होने के कारण उसकी जान बच गई।

-02 बजे शनिवार रात को राजस्थान से रवाना हुई बरात
-5.30 बजे रविवार सुबह कार नदी में गिरी
-8.30 बजे पहुंची पुलिस, रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया
-07 लोगों की कार में ही मौत। दो शव बहे,जो बरामद हुए

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट