Mradhubhashi
Search
Close this search box.

सेक्सुअल पसंद को बिस्तर तक रखें और हर जगह इसका प्रदर्शन न करें – कंगना रनौत

सेक्सुअल पसंद को बिस्तर तक रखें और हर जगह इसका प्रदर्शन न करें - कंगना रनौत

आरती शर्मा – कंगना रनौत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है ,और वह अपने किसी न किसी बयान की वजह से सुर्खियों में भी बनी रहती है। वह कभी भी मुद्दों पर बात करने से हिचकिचाती नहीं है वे निडर और निष्पक्ष होकर बहस करती है। हाल ही में कंगना ने समेसेक्स मैरिज पर भी अपना रिएक्शन दिया और ट्वीट किया है और अभी उनका ये बयान चर्चा का विषय बना हुआ है जिसके बाद खूब सारी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही है। कंगना रनौत ने अपने ट्वीट में लिखा है “कि सेक्सुअल पसंद को बिस्तर तक ही रखे और हर जगह इसका प्रदर्शन न करे ” कंगना का यह ट्वीट जमकर वायरल हो रहा है।

जेंडर का आपके लिए महत्त्व

कंगना रनौत ने अपने पहले ट्वीट में लिखा, ‘चाहे आप एक पुरुष /महिला /कुछ और हो आपके आलावा आपका जेंडर किसी और के लिए महत्वपूर्ण नहीं है कृपया इसे समझे। आज के वक़्त में हम एक्ट्रेसेस या महिला निर्देशकों जैसे शब्दों का प्रयोग नहीं करते , हम उन्हें एक्टर्स और डायरेक्टर्स कहकर सम्बोधित करते है आप दुनिया में क्या करते हों यह आपकी पहचान है न की आप बिस्तर पर क्या करते है। अपनी सेक्सुअल पसंद को बिस्तर तक रखे हर जगह इसका प्रदर्शन न करे, उन्हें अपना पहचान पत्र या मैडल बना कर इसे हर जगह न फहराए।

शारीरिक विशेषताओं के लेंस पर न देखे।

कंगना अपने ट्वीट में आगे लिखती है,’सबसे जरुरी बात यह है कि हर उस व्यक्ति का गला काटने के लिए छुरी लेकर न घूमे जो आपके जेंडर से सहमत न हो और फिर से मैं यही कहूँगी कि आपका जेंडर आपकी पहचान नहीं हो सकता है, इसे इस तरह से न बनाएं। मै एक ग्रामीण क्षेत्र की महिला हूँ और मुझे ज़िन्दगी ने कभी कोई रियायत नहीं दी है। मुझे पूरी फिल्म इंडस्ट्री में जगह बनानी थी, कभी भी लोगो को उनके जेंडर या किसी अन्य शारीरिक विशेषताओं के पैमाने पर न देखे। वैसे तो आप सभी को पता ही होगा की कंगना को सिर्फ एक महिला समझने वालो के साथ क्या हुआ। वे सब बड़े आश्चर्य में थे पर मैं नहीं हूँ मै कभी भी खुद को इस तरह से नहीं देखती हूँ।

मैं कभी इतनी आगे नहीं बढ़ पाती

अपने दूसरे ट्वीट में कंगना ने आगे लिखा, ‘ मैं हमेशा लोगो के बीच में रही हूँ, लोगो की क्षमताएं – ताकत, सिर्फ लोग न सिर्फ आदमी ,होमो ,हेट्रो ,शारीरिक रूप से ताकतवर या फिर कमजोर। मै भी कभी इतनी आगे नहीं बढ़ पाती अगर मै भी लोगो को ऐसे ही और कई प्रकार से जज किया होता। क्यों आप अपना समय बर्बाद कर रहे है। कृपया यह समझने की कोशिश करे, कि यदि आपके पास दुनिया को देखने का सीमित दृश्टिकोण और अवधारणा है तो आप ज्यादा आगे तक नहीं जा पाएंगे, और जो दुसरो के लिए न्याय नहीं करते वह कभी खुद के लिए भी न्याय नहीं कर पाएंगे, तो अपने आपको इस जेंडर की सोच से मुक्त करे या कोई अन्य सीमित अवधारणा से, उठो और चमको जैसे की तुम कौन हो और धर्म तो यही कहता है कि तुम भगवान् हो जो भौतिक तरीके से परे पूर्ण दिव्य हो, आल द बेस्ट।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट