Mradhubhashi
Search
Close this search box.

जानिए 2024 में किस तारीख को अयोध्या में विराजेंगे रामलला

इस तारीख को विराजेंगे अयोध्या में रामलला

गर्भगृह में रामलला की नई और पुरानी दोनों मूर्तियां स्थापित की जाएंगी।

नई दिल्ली। अयोध्या में भगवान राम की जन्मभूमि पर बन रहे भव्य और दिव्य मंदिर में 22 जनवरी 2024 को रामलला विराजमान होंगे। इस तारीख का ऐलान यूपी सरकार के वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने शुक्रवार को किया। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि अक्टूबर 2023 में मंदिर का पहला फ्लोर बन जाएगा। इसके बाद गर्भगृह में रामलला की मूर्ति स्थापित की जाएगी। इसके बाद भक्तों के लिए दर्शन-पूजन का दौर शुरू हो जाएगा। ज्ञात हो कि राम मंदिर निर्माण समिति की दो दिन चलने वाली बैठक शुक्रवार को ही शुरू हुई है। यूपी के वित्तमंत्री ने इसके बाद इस तारीख का ऐलान किया है।

रामलला पुरानी और नई मूर्तियां:
गर्भगृह में भगावान राम की नई और पुरानी दोनों मूर्तियां स्थापित की जाएंगी। भगवान राम और मां सीता की नई मूर्तियां भी बनाई गई हैं। नई मूर्तियां नेपाल से लाए गए शालिग्राम पत्थरों से बनाई जा रही हैं। इन मूर्तियों की ऊंचाई पांच से साढ़े पांच फीट बताई जा रही है।

पीएम मोदी करेंगे स्थापना:
राम मंदिर ट्रस्ट की ओर से बताया गया है कि गर्भगृह में भगवान राम की मूर्ति की प्राणप्रतिष्ठा पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे।

रामलला के गर्भगृह की खास बात:
अयोध्या में राम मंदिर का गर्भगृह कुछ इस कोण से बनाया जा रहा है कि हर साल राम नवमी के दिन सूर्योदय के साथ ही सूर्य की किरणें पांच मिनट तक भगवान राम के ललाट पर पांच मिनट के लिए पड़ेंगी।

भारी मात्रा में आ रहा चंदा:
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय के मुताबिक राम मंदिर को लिए बड़ी मात्रा में चंदा आ रहा है और यह लगातार बढ़ रहा है। ऐसी ही स्थिति रही तो तिरुपति बालाजी मंदिर की तरह व्यवस्था करना पड़ेगी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट