Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Jobs for Weed Expert: गांजा पीने वालों के लिए निकली नौकरी, 88 लाख रुपये सालाना का पैकेज

Jobs for Weed Expert: एक कंपनी गांज पीने के लिए 88 लाख रुपये का सालाना पैकेज दे रही है. यह कंपनी जर्मनी की है. असल में कपनी गांजा बेचती है इसलिए उसे ऐसे प्रोफेशनल स्मोकर्स चाहिए जो गांजा पी कर या सूंघ कर उसकी क्वालिटी बता सकें. कंपनी ने इसके लिए विज्ञापन निकाला है. इसके लिए आवेदन करने वालों की भीड़ लग गई है. 

Cannabis use rose over the pandemic, so what do you need to know about the  risks? | CBC Radio

एक कंपनी को ‘प्रोफेशनल स्मोकर्स’ की दरकार है. इस अजीबोगरीब जॉब के लिए अच्छी-खासी सैलरी भी ऑफर की जा रही है. नौकरी के विज्ञापन के मुताबिक, आपको सिर्फ गांजा फूंकना है और इसकी क्वालिटी परखनी है. इसके बदले में 88 लाख रुपये की सैलरी दी जाएगी.

कंपनी दे रही है गांजा फूंकने की नौकरी, सैलरी होगी ₹88 लाख, जॉब पाने के लिए  लगी लाइन

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ये Cannamedical कंपनी जर्मनी की है और इसने ‘कैनबिस सोम्मेलियर’ (Cannabis Sommelier) के पद के लिए विज्ञापन निकाला है. कंपनी को ऐसे कर्मचारी की तलाश है, जो पेशेवर तरीके से गंजेड़ी हो और उसके प्रोडक्ट्स की गुणवत्ता जांच सके. आसान शब्दों में कहें तो कंपनी को ‘Weed Expert’ की तलाश है.

गांजा पीने वालों के लिए निकली नौकरी, 88 लाख रुपये सालाना का पैकेज - Company  Offer Jobs Smoke Weed 88 Lakh Rupees salary Cannabis Sommelier tstf - AajTak

दरअसल, कंपनी दवा के तौर पर कैनबिस (Cannabis) बेचती है. इसके लिए उसे ऐसे लोगों की तलाश है, जो उसके प्रोडक्ट को सूंघे, चेक करे और स्मोक करके उसकी क्वालिटी की जांच करे. कंपनी का दावा है कि वह अपने उत्पादों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए ‘Weed Expert’ की तलाश कर रही है. इसके लिए 88 लाख रुपये सैलरी (सालाना) ऑफर की गई है.

Americans are smoking a ton of marijuana, but does your job even care  anymore?

इसको लेकर कंपनी के सीईओ डेविड हेन्न ने कहा- हम किसी ऐसे व्यक्ति की तलाश कर रहे हैं जो ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, पुर्तगाल, मैसेडोनिया और डेनमार्क के सोर्सिंग देशों में हमारे उत्पादकों के मानकों की स्टैंडर्ड मॉनटरिंग कर सके. उसे जर्मनी में भी डिलीवर हुए प्रोडक्ट की क्वालिटी चेक करनी होगी. हालांकि, इस जॉब के लिए अप्लाई वाले को “कैनबिस पेशेंट” होना ज़रूरी है. साथ ही जर्मनी में कानूनी तौर पर गांजा पीने का उसके पास लाइसेंस भी होना चाहिए. फिलहाल, इस जॉब के लिए भी लोगों की लाइन लग गई है. गौरतलब है कि जर्मनी में पिछले साल ही गांजा पीने को कानूनी मान्यता मिली है. मगर इसका उपयोग सिर्फ इलाज के लिए किया जा सकता है. 30 ग्राम तक गांजा रखना अपराध की श्रेणी से बाहर है. लेकिन इससे अधिक मात्रा पकड़े जाने पर एक्शन हो सकता है. इसके उपयोग की अनुमति सिर्फ वयस्कों को है.

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट