Mradhubhashi
Search
Close this search box.

रायसेन में जैन समाज ने की ई-उपवास की शुरुआत, मंदिर में जमा किए मोबाइल

रायसेन। मप्र के रायसेन में एक अलग तरह का उपवास किया गया और किया जा रहा है, जो इस समय चर्चा में है। यहां सैकड़ों लोगों ने एक दिन के लिए मोबाइल, टैबलेट, लैपटॉप सहित तमाम इलेक्ट्रॉनिक गैजेट से दूरी बनाने का संकल्प लिया। सभी ने ये गैजेट मंदिर में जमा कर दिए हैं।

बता दें कि जैन समाज के पर्यूषण चल रहे हैं। इसी में समाजजनों ने इस ई-उपवास की शुरुआत की है। इसमें करीब 600 लोगों ने एक दिन यानी बुधवार के लिए तो 400 लोगों ने 10 दिन के लिए अपने मोबाइल सहित गैजेट से दूरी बनाई है। इसमें 100 बच्चे और 300 से ज्यादा महिलाएं हैं। समाज के स्थानीय अध्यक्ष अक्षय जैन ने बताया कि पर्यूषण के दौरान आचार्यश्री विद्यासागर महाराज ने लोगों को एक दिन मोबाइल से दूर रहने की बात कही थी। इसी के तहत ये ई उपवास किया गया है।

हाल ही प्रवचन में मुनिश्री श्रीश्री तमसा सागर महाराज ने कहा था कि मोबाइल उपयोग करने वाले के चेहरे, मन, आंखों पर गहरा असर डालता है। इससे स्वास्थ्य में गिरावट आती है। मोबाइल साधन है, इसका उपयोग सीमित करें तो बेहतर है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट