Mradhubhashi
Search
Close this search box.

देश का पहला शूटिंग कोच ट्रेनिंग कोर्स में रतलाम के जादौन सर ने प्रतिनिधित्व किया

रतलाम। मध्य प्रदेश स्टेट राइफल एसोसिएशन के सचिव राकेश गुप्ता द्वारा भारत देश का पहला फर्स्ट बेसिक ट्रेनिंग शूटिंग कोच सर्टिफिकेट कोर्स का आयोजन 20 से 25 मई इंदौर में स्थित एमराल्ड इंटरनेशनल स्कूल में संपन्न करवाया गया।

अंतरराष्ट्रीय स्तर के ओलंपियन कोच दीपक दुबे ने राइफल शूटिंग एवं स्पोर्ट्स साइंस की बारीकियों से अवगत कराया। उनके साथी कोच एवं इंटरनेशनल शूटर ओम प्रकाश ने पिस्टल शूटिंग की ट्रेनिंग दी साथ ही श्रीमान शुक्ला जी एवं इंटरनेशनल बी क्लास जूरी प्रियांशी गुप्ता ने आई.एस. एस. एफ. एवं सेफ्टी रूल्स से अवगत कराया। जिससे कोच और भी अधिक प्रशिक्षित होकर शूटिंग के तकनीकी स्तर पर और भी अधिक कौशल अर्जित कर सके जिससे प्रदेश ही नहीं बल्कि देश का गौरव बढ़ा सकेंगे इस ही उद्देश्य के साथ 25 से अधिक जिलों के कोच को ट्रेनिंग करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ और रतलाम के अनंत शूल पाणी शूटिंग क्लब के कोच वैभव सिंह जादौन ने प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न परीक्षाओं को पास कर राज्य स्तर पर A ग्रेड सर्टिफिकेट प्राप्त किया जो रतलाम जिले के लिए गौरवान्वित करने वाला क्षण रहा इस अवसर पर क्लब की अध्यक्षा तृप्ति सिंह एवं सभी शूटर और अभिभावकों ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

अर्चित अरविन्द डांगी { मध्यप्रदेश, रतलाम }

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट