Mradhubhashi
Search
Close this search box.

कैफे में लगी आग से 3 कोचिंग इंस्टीट्यूट जले, आसपास की कॉलोनियों में कोहरे जैसा माहौल

इंदौर। शहर के भंवरकुआं थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक कैफे में लगी आग ने विकराल रूप ले लिया और पांच घंटे तक तांडव करते हुए तीन कोचिंग क्लास सहित एक किताब की दुकान को चपेट में ले लिया। गनीमत रही कि किसी प्रकार की जनहानी नही। आग इतनी भीषण थी कि उससे निकलने धुएं से आसपास की कॉलोनियों में कोहरे जैसा माहौल हो गया।

बताया जा रहा है कि भंवरकुआं चौराहे से भोलाराम उस्ताद गेट तक जाने वाले रास्ते के बीच एक कैफे में पीछे की तरफ से धुआ उठा और देखते ही देखते आग के गोले निकलना शुरु हो गए। कैफे से शुरु हुई आग ने पास की विष्णुगुप्त एकेडमी सहित दो अन्य कोचिंग क्लासों को भी चपेट में लिया है। पास में ही बी थ्री नामक बुक की दुकान थी, जिसमें भी आग लगा गई और किताबें जलकर खाक हो गई। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग बुझाने के लिए कई टैंकर पानी झोक दिया, तब जाकर आग की लपटे धीमी होने लगी। करीब 4 घंटे तक आग जलती रही। जिससे उठे धुएं ने पास की इंद्रपुरी, विष्णुपुरी, शिवमपुरी, भोलाराम उस्ताद मार्ग, और अहिल्यापुरी में कोहरे जैसा माहौल बना दिया। समय पर आग पर काबू नही पाया जाता तो पास में कई गर्ल्स होस्टल और होटल में भी आग फैल जाती। आग लगने का कारण का पता लगाया जा रहा है। उधर दमकल की गाड़ियों को मौके तक पहुंचने में समस्या नही हो इसके लिए भंवरकुआं से भोलाराम उस्ताद तक जाने वाले मार्ग पर ट्रेफिक रोक दिया गया। ट्रेफिक को विष्णुपुरी और बीआरटीएस वाले रोड में डायवर्ड किया गया।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट