Mradhubhashi
Search
Close this search box.

ईशान ने बनाया फास्टेस्ट डबल सेंचुरी का वर्ल्ड रिकॉर्ड, 131 गेंद पर 210 रन बनाकर आउट

Ishan Kishan Double Century: टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज ईशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के तीसरे वनडे (IND vs BAN 3rd ODI) में कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने मेजबान टीम के गेंदबाजों का अहंकार चूर-चूर कर दिया और 210 रनों की तूफानी पारी खेली.

My Heart Skipped A Beat": Ishan Kishan Explains Why He Was 'Worried' When  His Price Started Increasing In IPL Mega Auction | Cricket News

चटगांव के जहूर अहमद चौधरी क्रिकेट स्टेडियम में किशन ने ओपनिंग की जिम्मेदारी निभाई और ऐसे खेले कि बस सभी देखते रह गए. किशन ने इस दौरान धुरंधर क्रिस गेल का तूफानी दोहरे शतक का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया

ईशान किशन जीवनी - कभी स्कूल से निकाले गए थे ईशान किशन, आज बने स्टार  क्रिकेटर -

ईशान के अलावा पूर्व कप्तान विराट कोहली ने करियर का 44वां वनडे शतक जमाया है। कोहली ने 1214 दिनों के बाद इस फॉर्मेंट में शतक जमाया है। उन्होंने अपना आखिरी शतक 14 अगस्त 2019 काे पोर्ट ऑफ स्पेन में वेस्टइंडीज के खिलाफ जमाया था। उसके बाद से वे 25 पारियों से शतक नहीं जमा सके थे। ईशान और विराट की पारियों के दम पर भारत ने 46 ओवर में 5 विकेट खोकर 376 रन बना लिए हैं। वाशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल क्रीज पर हैं।

IPL auction 2022: Ishan Kishan sold to Mumbai Indians for Rs 15.25 Cr;  becomes most expensive buy on Day 1 | Cricket News – India TV

जबकि विराट कोहली 113 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें शाकिब अल हसन ने मेहदी हसन मिराज के हाथों कैच कराया। उनसे पहले कप्तान केएल राहुल (8), श्रेयस अय्यर (3), ईशान किशन (210) और शिखर धवन (3) पवेलियन लौट चुके हैं। पहले दो वनडे मुकाबले जीतकर बांग्लादेश की टीम पहले ही सीरीज पर कब्जा कर चुकी है। भारत इस मैच में क्लीन स्वीप से बचने की कोशिश कर रहा है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट