Mradhubhashi
Search
Close this search box.

कॉलेज में ई लर्निंग सेंटर में उपकरणों की खरीदी में हुई अनियमितता

कॉलेज में ई लर्निंग सेंटर में उपकरणों की खरीदी में हुई अनियमितता

कॉलेज में ई लर्निंग सेंटर में उपकरणों की खरीदी में हुई अनियमितता के मामले में शुरू हुआ आरोप प्रत्यारोप का दौर

पूर्व गृहमंत्री और कांग्रेस विधायक बाला बच्चन ने अनियमितता से जुड़े सभी लोगों पर कार्रवाई की मांग की, लोकसभा सांसद गजेंद्र पटेल ने कहा- मप्र में सुशासन की सरकार, गलत काम करने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा

तरुण गोले/बड़वानी। जिला मुख्यालय स्थित शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्थापित ई लर्निंग सेंटर में कंप्यूटर उपकरणों की खरीदी में सामने आई वित्तीय अनियमितता के बाद अब आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति शुरू हो गई। है। इस मामले में पिछले दिनों उच्च शिक्षा विभाग द्वारा कॉलेज के प्राचार्य और नोडल अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है। प्राचार्य और नोडल अधिकारी के निलंबन के बाद पूर्व गृहमंत्री तथा कांग्रेस विधायक बाला बच्चन ने इस अनियमितता से जुड़े।

अन्य लोगों पर भी कार्रवाई की मांग की है। वहीं खरगोन-बड़वानी लोकसभा सांसद गजेंद्रसिंह पटेल ने कहा कि मप्र में सुशासन की सरकार है और गलत काम करने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा।उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों मध्यप्रदेश शासन के उच्च शिक्षा विभाग ने कार्रवाई करते हुए ई लर्निंग सेंटर में खरीदी में गंभीर आर्थिक अनियमितता के आरोप में कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एनएल गुप्ता तथा शासकीय मॉडल महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. प्रमोद पंडित को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था। इस मामले में निलंबित प्राचार्य डॉ. एनएल गुप्ता ने कहा कि वे इस कार्रवाई को लेकर नियमानुसार उत्तर देंगे ।

कॉलेज में ई लर्निंग सेंटर में उपकरणों की खरीदी में हुई अनियमितता
कॉलेज में ई लर्निंग सेंटर में उपकरणों की खरीदी में हुई अनियमितता
बाला बच्चन
बाला बच्चन

प्राचार्य और नोडल अधिकारी का निलंबन काफी नहींः बाला बच्चन

मध्यप्रदेश के पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन ने जिला मुख्यालय स्थित शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्थापित ई लर्निंग सेंटर में कंप्यूटर उपकरणों की खरीदी में हुई वित्तीय अनियमितता से जुड़े सभी लोगों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की मांग की है। पूर्व गृहमंत्री और जिले के राजपुर से कांग्रेस विधायक बाला बच्चन ने मांग की है कि महाविद्यालय में स्थापित ई लर्निंग सेंटर में कंप्यूटर खरीदी में सामने आई गंभीर वित्तीय अनियमितता से जुड़े सप्लायर और अन्य लोगों के विरुद्ध भी वैधानिक कार्रवाई की जाए।

उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा विभाग द्वारा महाविद्यालय के प्राचार्य और नोडल अधिकारी को निलंबित कर दिया जाना काफी नहीं है। उन्होंने मांग की है कि विद्यार्थियों के भविष्य से जुड़ी इस खरीदी की विस्तृत जांच कर सप्लायर और अन्य संबंधित लोगों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध भी कार्रवाई की जाए। उन्होंने आरोप लगाया कि जिले में एक करोड़ रुपए से अधिक की घटिया खेल सामग्री घोटाले के सामने आने के बावजूद ठोस कार्रवाई नहीं की गई।

वहीं मध्यप्रदेश शासन के उच्च शिक्षा विभाग ने तत्कालीन जिला कलेक्टर तथा महाविद्यालय के जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष शिवराजसिंह वर्मा के पत्र पर कार्रवाई करते हुए ई लर्निंग सेंटर में खरीदी में गंभीर आर्थिक अनियमितता के आरोप में कॉलेज प्राचार्य डॉ. एनएल गुप्ता तथा शासकीय मॉडल महाविद्यालय के प्रभारी, प्राचार्य डॉ. प्रमोद पंडित को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था।

खरगोन-बड़वानी लोकसभा सांसद गजेंद्रसिंह पटेल
खरगोन-बड़वानी लोकसभा सांसद गजेंद्रसिंह पटेल

प्रदेश में सुशासन की सरकार, गलत काम करने वालों को नहीं छोड़ेंगे: गजेंद्र पटेल

 पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन द्वारा कॉलेज में कंप्यूटर उपकरणों की खरीदी में सामने आई वित्तीय अनियमितता से जुड़े सभी लोगों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की मांग करने पर खरगोन-बड़वानी लोकसभा सांसद गजेंद्रसिंह पटेल ने कहा कि मध्यप्रदेश में सुशासन की सरकार है और भ्रष्टाचार को लेकर इस मामले में शासन ने कार्रवाई की है।

उन्होंने कहा कि इसमें कोई नेता भी जुड़ा होगा तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। सांसद पटेल ने कहा कि मध्यप्रदेश की सरकार सुशासन की सरकार है। यहां सब काम स्वच्छता और पारदर्शिता से किए जाते हैं। सुशासन के आधार पर सरकार काम कर रही है। कहीं भी प्रशासनिक क्षेत्र में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी होती है और उसमें कोई भी उच्च अधिकारी या कर्मचारी दोषी है तो उस पर तत्काल कार्रवाई होती है। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय के प्राचार्य और प्रभारी प्राचार्य पर कार्रवाई हुई है। यह हमारी सरकार की उपलब्धि है।

सांसद पटेल ने आरोप लगाया कि पिछली बार की कांग्रेस की मध्यप्रदेश की सरकार और कांग्रेस की देश की सरकार की बात करें तो घोटालों की सरकार कांग्रेस की रही है। तमाम प्रकार के घोटाले कांग्रेस के लोगों ने किए हैं। पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन के दिए बयान पर कहा कि वे खुद अपने अंदर झांक कर देखें कि उनकी सरकार ने कितना घोटाला किया है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में कोई भी घोटाला करने वाला कितना बड़ा अधिकारी या कर्मचारी हो या लीडर हो, उसे छोड़ा नहीं जाता है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट