Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Local for Vocal: World Poha Day- विश्व पोहा दिवस पर महाकाल मंदिर के बाहर भक्तों को पोहे का प्रसाद वितरण किया

World Poha Day

World Poha Day: 3 से 5 कुंटल पोहा बना कर श्रद्धालुओं को प्रसाद के रूप पोहा बाँटा गया ।

World Poha Day : अमृत बैंडवाल/उज्जैन- पोहा क्लस्टर को बढ़ावा देने के लिए सांसद अनिल फिरोजिया ने अनोखा तरीका ढूंढ निकाला उज्जैन का पोहा पूरे विश्व भर में प्रसिद्ध है जहा आज सुबह महाकाल का आशीर्वाद लेकर महाकाल आने वाले भक्तों को निशुल्क पोहा प्रसाद वितरण किया गया ।

इसका उद्देश्य था कि आज पोहा दिवस (World Poha Day) है जो भी श्रद्धालु बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने आते है वो उज्जैन का पोहै का स्वाद लेकर जाए इससे पोहे का व्यापार व्यसाय को बढ़ावा मिलेगा और कई नए रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकेंगे क्योंकि सुबह के नाश्ते में पोहा अगर मिल जाए तो क्या कहना क्योंकि मालवा निमाड़ में सुबह के नाश्ते में पोहा सबसे लोकप्रिय नाश्ते के रूप में माना जाता है और आज पोहा दिवस (World Poha Day) के उपलक्ष्य में विश्व भर में इसका नाम हो इसलिए बाबा महाकाल मंदिर के बाहर आने जाने वाले श्रद्धालुओं को निशुल्क पोहा ओर चाय का वितरण कर सन्देश दिया ।

सांसद अनिल का कहना है पोहा आज मध्यप्रदेश ही नही बल्कि अन्य राज्यो में भी जाता है हमारा उद्देश्य यह है कि उज्जैन का पोहा पूरे विश्व मे जाना चाहिए क्योंकि सुबह का नाश्ते की बात करे तो सबसे अधिक अगर कोई नाश्ते में बनता है तो वो पोहा ओर चाय , फिर आप दिन भर निकाल सकते है इसलिए आज हमने महाकाल के भक्तो को निशुल्क पोहे का प्रसाद बाटा है क्योंकि देश के पूरे विश्व भर से श्रद्धालु गण आते है बाबा महाकाल जी दर्शन करनेआए आज वो पोहे का स्वाद ले सके और अगर उनको पसन्द आता है वो अपने शहर ले भी जा सकते है इससे से पोहे का व्यापार व्यसाय बढेगा।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट