Mradhubhashi
Search
Close this search box.

International Nurses Day 2022: इस तरह करें अपने हेल्थ केयर टेकर का धन्यवाद, जानें इंटरनेशनल नर्सेस डे का इतिहास

International Nurses Day 2022 : नर्सेस के योगदान को याद करने और उनके प्रति सम्‍मान प्रकट करने के लिए हर साल आज (12 मई) ‘इंटरनेशनल नर्सेस डे’ मनाया जाता है. जनवरी, 1974 में इसे अंतरराष्ट्रीय दिवस के तौर पर मनाने की घोषणा हुई. आधुनिक नर्सिंग की संस्थापक फ्लोरेंस नाइटिंगेल (Florence Nightingale) के जन्मदिन को ही अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के तौर पर मनाया जाता है. डॉक्‍टरों के साथ बीमारों के इलाज में पूरा सहयोग करने वाली नर्सों की कोरोना महामारी से पीड़ित लोगों के इलाज में भी अहम भूमिका है. नर्सों के साहस और उनके सराहनीय योगदान, कार्यों के लिए सम्‍मान जताने के लिए ये डे सेलीब्रेट किया जाता है.

कोरोना महामारी में अपनी जान की परवाह ना करते हुए अगर कोई महामारी को आखों में आखें डाल कर चेतावनी दे रहा था तो वो थे हमारे देश के डॉक्टर्स और उनका स्टाफ जिन्होंने अपनी जान को हथेली पर रखकर कोरोना संक्रमित लोगों को बचाया। ऐसे ही इंदौर की एक नर्स तोषी जगताप ने भी कोरोना महामारी में अपनी अहम भूमिका निभाई और सतत् सक्रमितों का ईलाज किया।

इंटरनेशनल नर्सेस डे का इतिहास
हर साल इंटरनेशनल नर्सेस डे मनाने की वजह यही है कि 12 मई को फेलोरिंस नाइटिंगेल का जन्म हुआ था। वह आधुनिक नर्सिंग की संस्थापक मानी जाती हैं। इनके जन्म दिवस के अवसर पर इस दिन को मनाने का निर्णय लिया गया था। वहीं 1974 में इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ नर्सेस द्वारा अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाने की घोषणा की गई। इस दिन इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ नर्स द्वारा नर्सों को किट बांटी जाती है. इसमें उनके काम से संबंधित सामग्री होती है। नर्सों का योगदान और उनका सहयोग बहुत जरूरी है. इनके सहयोग बिना स्वास्थ्य सेवाएं अधूरी हैं।

इस तरह करें अपने हेल्थ केयर टेकर का धन्यवाद

1- सेवा भाव की अद्वितीय मिसाल सभी

नर्स बहनों का दिल से आभार…

अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस की शुभकामनाएं

2- तुम कर्मनिष्ठ सेवा की मूरत,

हर काम तेरा कमाल है,

है तहेदिल से आभार तुम्हारा,

तू इन्सानियत की मिसाल है.

अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस की शुभकामनाएं

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट