Mradhubhashi
Search
Close this search box.

वैक्सीनेशन केंद्र पर बिखरे नजर आए इंजेक्शन

कचरे में पड़ी वैक्सीन

देपालपुर. जहां एक और साफ सफाई का प्रशासन पाठ पढ़ाता है, तो वहीं दूसरी और प्रशासन की आंखों के सामने ही संक्रमित कचरा याने कोविड के टीके के रूप में लगे वेस्ट इंजेक्शन टीकाकरण होने के 1 दिन बाद भी तहसील कार्यालय के ठीक सामने बने वैक्सीनेशन केंद्र पर बिखरे नजर आए। जो कि सरकारी तंत्र की घोर लापरवाही साबित करता है।

देपालपुर के प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही लोगों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो रही है। तहसील कार्यालय के ठीक सामने बने वैक्सीनेशन सेंटर पर लोगों को लगाए गए टीके के रूप में निकले वेस्ट इंजेक्शन कचरे के रूप में थेली में भरकर वहीं पड़े हैं। तो कुछ इंजेक्शन को कुत्तों ने थेली से खींचकर बिखेर दिया। अगर कोई भी व्यक्ति इनसे किसी भी प्रकार से टच में आ जाए या किसी को यह चुभ जाए तो उसके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है।

पूरे मामले की जानकारी को लेकर नगर परिषद सीएमओ चंद्रशेखर सोनीस से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इन इंजेक्शन और कचरे के लिए अलग से स्थान बनाया गया है, लेकिन अगर कचरा नहीं हटा है तो मैं तुरंत दिखवा रहा हूं और हटवा रहा हूं।

देपालपुर से मृदुभाषी के लिए उदय सिंह ठाकुर की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट