Mradhubhashi
Search
Close this search box.

युवक ने ऑनलाइन जहर खरीदकर दी जान, परिवार ने अमेजन के खिलाफ थाने में दर्ज कराई शिकायत

इंदौर। इंदौर के एक युवक ने जहर खाकर जान दे दी थी। मामले में खासबात ये सामने आई है कि युवक ने अमेजन से जहर (सल्फास) ऑनलाइन आर्डर करके खरीदा था। इसकी जानकारी युवक के माता-पिता को तब लगी, जब उन्होंने उसका मोबाइल चेक किया। उन्होंने अमेजन कंपनी के खिलाफ पुलिस से शिकायत की है। बेटे ने ऑनलाइन खरीदा था। पिता ने बेटे के मोबाइल चेक किया तो उसमें अमेजन से सल्फास मंगाने की बात सामने आई।

इंदौर के छत्रीपुरा थाना क्षेत्र की लोधा कॉलोनी में रहने वाले 18 साल के आदित्य वर्मा ने ने 20 जुलाई को जहर का ऑर्डर अमेजन को किया था। 22 जुलाई को पेमेंट न होने पर आर्डर कैंसल कर दिया था। इसके बाद 28 जुलाई को दोबारा अमेजन से जहर मंगाया। आदित्य के पिता रंजीत वर्मा का आरोप है कि इस तरह से कंपनियां गलत काम कर रही हैं। जिस पर रोक लगाए जाना जरूरी है। रंजीत के मुताबिक खाने-पीने और इस्तेमाल करने तक की वस्तुओं के लिए कंपनी ठीक काम कर रही है, लेकिन इस तरह से चायना मेड हथियार और जहरीली वस्तुओं के मामले में कार्रवाई जरूरी है।

29 जुलाई 2021 की है जब आदित्य वर्मा जहर खाकर सो गया था। तबीयत बिगड़ने पर उसे तुरंत चोइथराम अस्पताल ले जाया गया, यहां 30 जुलाई की सुबह आदित्य को मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक जांच में जहर खाने की बात से मौत होना सामने आया था। आदित्य के माता-पिता सब्जी और फल बेचने का काम करते है। आदित्य भी महू नाके पर फल की दुकान लगाता था। जब परिजन ने आदित्य के सामान को खंगाला तो चार में से एक पावडर का पैकेट उन्हें मिला था।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट