Mradhubhashi
Search
Close this search box.

2035 तक इंडस्ट्रियल हब बनेगा इंदौर, कलेक्ट्रेट कार्यालय में दिखाया गया प्रेजेंटेशन

इंदौर। इंदौर में 2035 इंदौर प्लानिंग एरिया और मास्टर प्लान को लेकर कलेक्टर कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक कलेक्टर मनीष सिंह द्वारा ली गई। जिसमे आईडीए सहित इंदौर के अलग अलग इंडस्ट्रीज से जुड़े पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक में ट्रैफिक सहित कई अहम विषयों पर चर्चा हुई। साथ ही बैठक में शामिल इंडस्ट्रीज से जुड़े लोगों ने कई अहम सुझाव दिए।

जिस तेजी से इंदौर शहर बढ़ रहा है इसी को ध्यान में रखते हुए इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने 2035 के मास्टर प्लान की तैयारी शुरू कर दी है। जिसका प्रेजेंटेशन कलेक्टर कार्यालय में दिखाया गया। बैठक में आईडीए अधिकारी सहित अलग अलग इंडस्ट्रियल से जुड़े लोग शामिल हुए, जिन्होंने मास्टर प्लान को लेकर कई अहम सुझाव दिए। कलेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि आने वाले 10 सालों में इंदौर इंडस्ट्रियल हब के रूप में अपनी पहचान बनाएगा। वही इंडस्ट्रियल पार्किंग अभी तक गंभीर समस्या बनी हुई थी जिसको लेकर जमीन तलाशना शुरू कर दी है।

बैठक का मुख्य उद्देश्य ये रहा कि इंदौर के बाईपास से जुड़े क्षेत्रों में पार्किंग की व्यवस्था की गई तो आने वाले समय में लोगों को रोजगार उपलब्ध हो पाएंगे।

इंदौर से मृदुभाषी के लिए चंकी बाजपेई की रिपोर्ट।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट