Mradhubhashi
Search
Close this search box.

नशे के लिए इंदौर से उज्जैन जाकर करते थे चेन स्नैचिंग

उज्जैन। उज्जैन में चेन स्नैचिंग के बढ़ते मामलों के बीच पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। 8 अलग-अलग घटनाओं को अंजाम देने वाले चार सदस्यी गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गये आरोपियों में से 3 आरोपी इंदौर के हैं और एक आरोपी उज्जैन का रहने वाला। लगभग 4 लाख रुपए कीमत की 8 सोने की चेन पुलिस ने जब्त किए हैं।

उज्जैन के माधव नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पिछले 8 महीनों के दौरान हुई अलग-अलग 8 चेन स्नैचिंग की वारदातों का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। आरोपियों तक पहुंचने का मुख्य सुराग पुलिस को घटना में उपयोग की गई बाइक की टूटी नंबर प्लेट से मिला। नंबर प्लेट पर मौजूद नंबरों की पड़ताल से आरोपी तक पहुंची। इस कार्रवाई में चार आरोपी गिरफ्तार किए गए। तीन आरोपी इंदौर के वहीं एक आरोपी उज्जैन का रहने वाला है। आरोपी से आरंभिक पूछताछ में जानकारी लगी की वे इंदौर से उज्जैन वारदात को अंजाम देने आते थे और घटना के बाद फिर इंदौर रवाना हो जाते थे। उज्जैन का आरोपी यहां सहयोग करता था इसके साथ ही एक अन्य आरोपी भी है जो कि अभी पुलिस गिरफ्त से दूर है। यह अन्य आरोपी चेन को ठिकाने लगाता था।

13 मार्च से 13 अक्टूम्बर के बीच थाना माधवनगर में चेन स्नेचिंग की कुल 8 वारदातें हुई थी। सभी वारदातें गिरफ्तार आरोपियों ने ही की थी। आरोपियों से पुलिस ने 4 लाख कीमत की 8 चेन बरामद की है। आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस महा निरीक्षक ने आईपीएस रविन्द्र वर्मा के नेतृत्व 10 अलग अलग टीम गठित की थी।

मृदुभाषी के लिए उज्जैन से अमृत बैंडवाल की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट