Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Indore Narcotics Raid: 2 करोड़ कीमत की 80 किलो अफीम जप्त, नारकोटिक विभाग को मिली बड़ी सफलता

Indore Narcotics Raid 2 करोड़ कीमत की 80 किलो अफीम जप्त, नारकोटिक विभाग को मिली बड़ी सफलता

Indore Narcotics Raid: मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में नारकोटिक विभाग द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ट्रक को जप्त किया गया है। उस ट्रक मे से 80 किलो अफीम बरामद की गई। जिसकी कीमत लगभग 2 करोड़ बताई जा रही है।

दरअसल Indore Narcotics को मुखबिर से सूचना मिली थी की, महू नीमच रोड पर भारी मात्रा में मादक पदार्थ(ड्रग्स) की तस्करी ट्रक के माध्यम से की जा रही है। सूचना के आधार पर Indore Narcotics विभाग के एसपी द्वारा टीम गठित कर, घेराबंदी करते हुए ढाबे पर खड़े हुए ट्रक पर बिना कोई चेतावनी दिए, दबिश कर दी गई। तो उसमें ट्रक चालक सुजानाराम नामक व्यक्ति को पकड़ा गया जो कि मूल रूप से राजस्थान का रहने वाला है, उससे पूछताछ की गई तो बताया जा रहा है कि, मणिपुर से लेकर मध्यप्रदेश से होते हुए मादक पदार्थ(ड्रग्स) को गुजरात ले जा रहा था और वहां पर किसी अन्य व्यक्ति को सप्लाई करना थी। लेकिन उससे पहले वह नारकोटिक विभाग के हत्थे चढ़ गया।

मध्य प्रदेश में कई बार ड्रग्स, नशीले पदार्थ और अन्य हानिकारक चीज़े सप्लाई होती रहती है,पर सफलता हर बार नही मिल पाती है, परन्तु इस बार सफलता हाथ लगी है| बता दें मध्य प्रदेश मैं मणिपुर से पहले भी कई दफा मादक पदार्थ की तस्करी से तार जुड़ते नजर आए हैं और इंदौर पुलिस द्वारा भी भारी मात्रा में राजस्थान के रास्ते से आने वाली मादक पदार्थ, की खपत मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में की जाती है| फ़िलहाल Indore Narcotics Raid पकड़ाए गये ट्रक चालक से तमाम जानकारियां जुटाने में लगा हुआ है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट