Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इंदौर में जेल विभाग ने की अनोखी पहल, कैदियों के लिए शुरू किया यह कारोबार

इंदौर। इंदौर में जेल विभाग द्वारा जेल के नजदीकी पेट्रोल पंप का शुभारंभ हुआ। ये पेट्रोल पंप जेल विभाग द्वारा ही बनाया गया है, वहीं इसके कर्मचारी जेल के कैदी ही रहेंगे। पेट्रोल पंप का शुभारंभ करने जेल डीजी अरविंद कुमार के हाथों किया गया।

जेल विभाग ने खोला पेट्रोल पंप

इंदौर पुलिस द्वारा शहर में पहले से ही पुलिस पेट्रोल पंप संचालित किए जा रहे हैं वहीं जेल विभाग ने भी यह कांसेप्ट आज से शुरू किया है, जहां जेल विभाग द्वारा नया पेट्रोल पंप बनाया गया जिसका शुभारंभ जेल डीजी अरविंद कुमार के हाथों किया गया। इस पेट्रोल पंप की खासियत यह है कि इस पेट्रोल पंप पर सभी कर्मचारी जेल के ही कैदी हैं यह वह कैदी हैं जो 15 वर्षों से अधिक की सजा काट चुके हैं और इनका आचरण भी अच्छा है ऐसे कैदियों को यहां का कर्मचारी बनाया गया है। पत्रकारों से चर्चा में अरविंद कुमार ने बताया कि यह एक अच्छा कांसेप्ट हमारे द्वारा लागू किया गया है जहां बंदियों को भी रोजगार मिला है।

जेल को लेकर बताया प्लान

इंदौर के सांवेर रोड पर बन रही जेल को अभी बनने में थोड़ा वक्त लगेगा। जिस पर जेल डीजी ने का कहना है कि वह लंबा प्रोजेक्ट है अभी उसको बनने में और समय लगेगा उसमें टेंडर होने हैं जो अभी बकाया है। सवा सौ करोड़ के देश मे नई जेलों को बढ़ाना थोड़ा मुश्किल है जिसमे अब सुधार हो रहा है। कोरोना मैनेजमेंट में इंदौर की जेल को पूरे नंबर मिले है, वहीं जेल में हुए झगड़ों पर डीजे ने कहा कि ऐसे जगहों पर रोक लगाना मुश्किल है यह एक आम बात है इसके पहले भी कई शिकायतें आ चुकी है लेकिन अब स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और ऐसी आगे स्थिति ना हो उसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। वही पेट्रोल पंप हमारा एक प्रयोग है अगर यह सफल होता है तो आगे और ऐसे प्रोजेक्ट लाए जाएंगे ताकि बंदियों को भी रोजगार मिल सके।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट