Mradhubhashi
Search
Close this search box.

400 प्रजाति के विदेशी पक्षियों से गुलजार होगा चिड़ियाघर, सैलानियों को मिलेगी ये विशेष सुविधाएं

इंदौर। मध्य प्रदेश में इंदौर अब देश का तीसरा ऐसा शहर बन चुका है जहाँ सैलानी चिड़ियाघर में विदेशी पक्षी विहार का लुफ्त उठा सकेंगे। चिड़ियाघर में पक्षी विहार और बैटरी से संचालित होने वाली गाड़ी को सांसद ने हरी झंडी दिखा कर शुभारंभ किया। कार्यक्रम में निगमायुक्त प्रतिभा पाल विधायक महेन्द्र हार्डिया भी मौजूद थे।

बैटरी चलित गाड़ी से होगा चिड़ियाघर का भ्रमण

इंदौर चिड़ियाघर अब कोरोना काल के बाद एक बार फिर से नई तैयारियों में जुट गया है। इसी कड़ी में चिड़ियाघर में सांसद शंकर लालवानी द्वारा बैटरी से संचालित होने वाले वाहन को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया है इस वाहन में बैठकर दर्शक चिड़ियाघर का लुत्फ उठाएंगे। यहां पर घूमने आने वाले सैलानियों को अब प्रति व्यक्ति 30 रुपए की दर से चिड़ियाघर में घुमाया जाएगा।

चिड़ियाघर में दिखेंगे कई देशों के पक्षी

वही चिड़ियाघर में पक्षी विहार घरौंदे का भी शुभारंभ किया गया है। इस पक्षी विहार में करीबन 20 देशों के कई प्रजाति के पक्षी रखे गए हैं और आने वाले दिनों में करीबन 400 प्रजाति के पक्षी इस पक्षी विहार में देखे जा सकेंगे। बता दे पक्षी विहार को निजी कंपनी के द्वारा तैयार किया गया है। पक्षी विहार में भ्रमण करने के लिए सैलानियों को प्रति व्यक्ति 25 रुपए का अलग से भुगतान करना होगा। यह रुपए एक निजी कंपनी के खाते में जाएंगे और एक निश्चित राशि प्रतिवर्ष निजी कंपनी द्वारा जो प्रबंधन को इसके एवज में दी जाएगी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट