Mradhubhashi
Search
Close this search box.

मांगलिया स्थित सांची दूध के गोदाम में लगी भीषण आग, ऐसे पाया आग पर काबू

देवास। मांगलिया स्थित सांची दूध के गोदाम में शनिवार अलसुबह लगी भीषण आग में लाखों का माल जलकर खाक हो गया। आग पैकिंग मटेरियल के गोदाम में लगी। तीन घंटे की मशक्कत के बाद दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया।

पैकिंग मटेरियल गोदाम में लगी आग

मांगलिया स्थित सांची प्लांट के अंदर पैकिंग का काम भी होता है। इसलिए यहां पर पैकिंग मटेरियल का गोदाम बना हुआ है। शनिवार सुबह 5 बजे कर्मचारियों ने गोदाम से धुआं उठते हुए देखा। इसकी जानकारी कर्मचारियों ने उच्च अधिकारियों और फायर ब्रिगेड को दी। देखते ही देखते आग ने विकराल रुप धारण कर लिया।

50 हजार लीटर पानी से बुझाई आग

गोदाम में एक दरवाजा होने से आग बुझाने में काफी दिक्कतें आई और दीवार तोड़कर फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने के लिए अंदर घुसी। दमकलकर्मियों के मुताबिक गोदाम में बड़ी मात्रा में पैकिंग मटेरियल रखा था, इसी वजह से आग ने कुछ ही पल में विकराल रूप ले लिया था। 3 घंटे में 50 हजार लीटर पानी डालकर आग पर काबू पाया गया।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट