Mradhubhashi
Search
Close this search box.

धार जिले के धरमपुरी में इंदौर कमिश्नर, धार कलेक्टर ने धरमपुरी बेंट टापू का दौरा किया

धार जिले के धरमपुरी में इंदौर कमिश्नर, धार कलेक्टर ने धरमपुरी बेंट टापू का दौरा किया

धार जिले के धरमपुरी में इंदौर कमिश्नर डॉ पवन शर्मा और धार कलेक्टर डॉ प्रियांक शर्मा ने आज शनिवार को धरमपुरी बेंट टापू का दौरा किया,,बता दें कि आगामी दिनों में धरमपुरी के बेंट संस्थान में महर्षि दधीचि की मूर्ति स्थापना होने वाली है

जिसके लिए जगह देखने व चयन के लिए इंदौर कमिश्नर डॉ पवन शर्मा और धार कलेक्टर प्रियांक मिश्रा ने स्थानीय अधिकारीयों के साथ में धरमपुरी बेंट टापू का दौरा किया और महर्षि दधीचि की मूर्ति स्थापना को लेकर स्थानीय अधिकारी और स्थानीय नागरिकों के साथ में चर्चा करी,,

इस दौरान इंदौर कमिश्नर डॉ पवन शर्मा और धार कलेक्टर प्रियांक मिश्रा ने श्री बिल्वामृतेंश्वर महादेव जी का पूजन अर्चन कर आशीर्वाद लिया वहीं उन्होंने नाव के माध्यम से बेंट टापू के संरक्षण कार्यों का भी जायजा लिया और कार्य के संबंध में अधिकारियों से चर्चा कर जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए गए,,धार कलेक्टर प्रियांक मिश्रा ने मिडिया से चर्चा करते हुए बताया कि महर्षि दधीचि की मूर्ति स्थापना के लिए अनुमति मिल गई है

जिसके लिए जगह चयनित कर दो से तीन माह में इस प्रोजेक्ट को पूरा किया जाएगा,,इस दौरान मनावर एसडीएम भूपेंद्र सिंह रावत, एसडीओपी धीरज बब्बर, नवागत सीएमओ अमरदास सैनानी सहित आदि संबंधित अधिकारियों के साथ में स्थानीय नागरिक मौजूद थे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट