Indore: इस मंदिर में असामाजिक तत्वों ने तोड़ी मुर्तिया, हिन्दू जागरण के कार्यकर्ताओं ने सुपर कॉरिडोर पर किया चक्काजाम - Mradubhashi - MP News, MP News in Hindi, Top News, Latest News, Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest News in Hindi
/

Indore: इस मंदिर में असामाजिक तत्वों ने तोड़ी मुर्तिया, हिन्दू जागरण के कार्यकर्ताओं ने सुपर कॉरिडोर पर किया चक्काजाम

Indore

Indore: सुपर कॉरिडोर पर बने पंचमुखी हनुमान मंदिर में विराजित मूर्तियों को असमाजिक तत्वों द्वारा तोड़ने का मामला सामने आया है। घटना देर तार की बताई जा रही हे सुबह जैसे ही लोगो को पता चला सेन समाज के लोगो ने हंगामा मचा दिया और मंदिर में सेवा देने वाले साधु-संत धरने पर बैठ गए हैं। मौके पर पहुंचे हिंदू जागरण मंच कार्यकर्ता और सेन समाज के लोग भी पहुंचे। दूसरी ओर मंदिर के साधु-संतों और हिंदू जागरण मंच के पदाकारियों ने Indore सुपर कॉरिडोर पर चक्काजाम कर दिया। यहां चल रहे हंगामे के बीच बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंच गया है।

मंदिर के अंदर की मूर्तियों में असमाजिक तत्वों ने तोड़फोड़ की गई

दरअसल पूरी घटना Indore के एरोड्रम थाना क्षेत्र के सुपर कॉरिडोर से लगे पंचमुखी हनुमान मंदिर की है। मंदिर की गोशाला पिछले दिनों गांधी नगर संस्था से जुड़े लोगों ने तोड़ दी थी। संस्था पदाधिकारियों उसे अपने क्षेत्र में होने के हवाला देते हुए यह कार्रवाई की थी। जिसके बाद देर रात यहां मंदिर के अंदर की मूर्तियों में असमाजिक तत्वों ने तोड़फोड़ की गई। सुबह जैसे ही मंदिर के महंत रघुनाथ महाराज को जानकारी लगी तो उन्होंने गांधी नगर संस्था पदाधिकारियों पर मंदिर और मूर्ती में तोड़फोड़ का आरोप लगाया

समाज के लोगो ने बड़ी संख्या में पहुंचकर सुपर कॉरिडोर पर चक्काजाम कर दिया

घटना की जानकारी लगने के बाद हिंदू जागरण मंच और सेन समाज के लोग भी पहुंचे। सभी ने मूर्तियों से छेड़छाड़ करने वाले लोगों पर कार्रवाई की मांग की है। हिन्दू जागरण मंच और सेंन समाज के लोगो ने बड़ी संख्या में पहुंचकर सुपर कॉरिडोर पर चक्काजाम कर दिया वही मंदिर से जुड़े संदु संत धरने पर बेथ गए और मुख्या मंत्री से मांग की हे की उनके ऊपर हो रहे अन्याय और अत्याचार को रोका जाये और जिन असमाजिक तत्वो ने ये मूत्रीय तोड़ी हे और उनके पीछे जिस भूमाफिया का हाथ हे ऊपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाये।।

फिलहाल पूरे मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया है और पूरे मामले में जांच की जा रही है जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई की बात कही गई है।