Mradhubhashi
Search
Close this search box.

लगातार पांच पराजय झेलने के बाद जीती भारतीय महिला टीम, स्मृति ने 20वीं हाफ सेंचुरी बनाई


नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी वनडे मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की है। पांच वनडे मैचों की सीरीज के आखिरी मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराया।

भारत को यह जीत लगातार पांच मैचों में हार के बाद मिली है। न्यूजीलैंड दौरे की शुरुआत एकमात्र टी-20 मैच से हुई थी, जिसमें भारत को हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद खेले गए 4 वनडे मैचों में भी टीम को हार का सामना करना पड़ा था। पांचवें मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने नौ विकेट के नुकसान पर 251 रन बनाए। कीवी टीम की कप्तान एस डेविन ने 41 गेंदों का सामना कर 34 रन और अमेलिया केर ने 75 गेंदों का सामना कर 66 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 6 चौके भी जड़े। वहीं, भारत की ओर से राजेश्वरी गायवाड ने 10 ओवर में 61 रन देकर 2 विकेट, दीप्ति शर्मा ने 10 ओवर में 42 रन देकर 2 और स्नेह राणा ने 9 ओवर में 40 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए, पूनम यादव और झूलम गोस्वामी के खाते में 1-1 विकेट आए।

4 विकेट के नुकसान पर भारत ने हासिल कर लिया लक्ष्य

टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 4 विकेट खोकर ही लक्ष्य प्राप्त कर लिया। भारतीय टीम को पहला झटका जल्दी ही लग गया। ओपनर शेफाली वर्मा केवल 9 रन बनाकर आउट हो गईं। इस पूरे दौरे पर उनका बल्ला कुछ खास कमाल नहीं कर पाया। वर्ल्ड कप से पहले शेफाली का फॉर्म में नहीं होना भारत के लिए चिंता की बात है। टीम इंडिया ने मैच में बैटिंग आॅर्डर में तब्दीली की और तीसरे नंबर पर दीप्ति शर्मा को भेजा। स्मृति मंधाना और दीप्ति शर्मा ने दूसरे विकेट के लिए 60 रन जोड़े। दीप्ति ने एक चौके की मदद से 41 गेंद में 21 रन बनाकर आउट हुईं।

स्मृति ने 20वीं हाफ सेंचुरी बनाई

टीम इंडिया की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने मैच के दौरान करियर की 20वीं हाफ सेंचुरी बनाई। मंधाना ने 84 गेंद में 9 चौकों की मदद से 71 रन बनाए। उनको मिलिया केर ने अपना शिकार बनाया। मंधाना के आउट होने के बाद मिताली राज ने हरमनप्रीत के साथ पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 73 रन जोड़े।

हरमनप्रीत का बल्ला भी बोला

पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म में चल रही हरमनप्रीत कौर आखिरी मुकाबले में फॉर्म में वापस लौट आईं। उन्होंने मैच में शानदार अर्धशतक जड़ते हुए 66 गेंदों का सामना कर 63 रन बनाए। हरमनप्रीत ने अपनी पारी में 6 चौके और 1 छक्का लगाया। हरमनप्रीत के अलावा मिताली राज ने नाबाद 54 रन की पारी खेली। वहीं, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने नाबाद 7 रन बनाए।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट