Babar Azam Viral Video: एशिया कप 2023 मैच के दौरान आज पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम अपना आपा खो दिए। बाबर अपने फैन पर बुरी तरह से भड़क गए। उसे यहां तक कह दिया कि अब क्या तुम मेरे साथ मेरे ड्रेसिंग रूम में भी जाओगे। Read More
India-Pak Viral Video: दरअसल, श्रीलंका के कोलंबो स्थित कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप-2023 का सुपर-4 स्टेज का मुकाबला हो रहा है। आज दोपहर मैच शुरू होने से पहले बाबर के पास एक फैन आया और सेल्फी मांगने लगा। बाबर सेल्फी देने के लिए तैयार हो गए। क्रिकेटर ने सेल्फी खिंचवा भी ली, लेकिन फैन फिर बाबर के पीछे पड़ गया। उनके साथ-साथ चलते फिर सेल्फी मांगने लगी। यह देखकर बाबर गुस्से से लाल हो गए। वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा था कि बाबर फैन से कह रहे हैं कि अब तुम अंदर तक मेरे ड्रेसिंग रूम में भी आओगे क्या ?
First time ever i have seen this guy loosing his cool. #AsiaCup2023 pic.twitter.com/hE2emxmZqK
— Nibraz Ramzan (@nibraz88cricket) September 10, 2023
रिजर्व-डे में हो रहा मुकाबला
India-Pak Viral Video: बता दें रविवार को सुपर-4 स्टेज का मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। दोनों टीमों का पिछला मैच भी बारिश की वजह से ही रद्द हुआ था। ऐसे में इस बार मैच का नतीजा निकालने के लिए रिजर्व-डे रखा गया था। अंदेशे के अनुसार बारिश हुई और रिजर्व-डे में ही आज मैच का नतीजा निकलेगा।