Mradhubhashi
Search
Close this search box.

संत शिरोमणि रविदास की समरसता यात्रा का शुभारंभ किया

संत शिरोमणि रविदास की समरसता यात्रा का शुभारंभ किया

संत शिरोमणि रविदास की समरसता यात्रा का शुभारंभ रैदास कुंड मांडव से भाजपा राष्ट्रीय महासचिव विजयवर्गीय एवं युवा आयोग अध्यक्ष डॉ खरे ने किया

संत किसी समाज के नही होते संत तो सम्पूर्ण हिदू समाज के होते है – कैलाश विजयवर्गीय

प्रथम जनसंवाद का आयोजन श्री राम मंदिर मांडव में संपन्न हुआ

आशीष यादव/धार – प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा अनुसार संत रविदास महाकुंभ सागर में सामाजिक समरसता का संदेश देते हुए सागर में संत शिरोमणि रविदास जी का 100 करोड़ की लागत से भव्य व दिव्य मंदिर और सांस्कृतिक केंद्र बनाने जा रहा है तथा जिसका भूमि पूजन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी करेंगे। मंदिर बनाने की दृष्टि से संत रविदास मंदिर निर्माण समरसता यात्रा का प्रदेश स्तरीय अभियान चलाया जा रहा है यह यात्रा प्रदेश के प्रमुख पांच स्थानों से निकाले जाएगी ।

मंगलवार को मांडव रैदास कुण्ड से जल भरकर भाजपा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, युवा आयोग अध्यक्ष डॉ निशांत खरे ,यात्रा जिला प्रभारी सूरज कैरो, सह प्रभारी सावन सोनकर,भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज सोमानी ने शुभारंभ किया तथा श्री राम मंदिर मांडव में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यह यात्रा जिले की सातो विधानसभा क्षेत्र से गुजरते हुए। 27 जुलाई को कुक्षी विधानसभा के ग्राम निसरपुर होते हुए बड़वानी जिले में प्रवेश करेंगी ।

यात्रा में म. प्र. जनअभियान परिषद,भाजपा व अनेक सामाजिक संगठन की सहभागिता रहेंगी। इस यात्रा में संत रविदास जी रथ यात्रा समरसता यात्रा है इस यात्रा मार्ग में पड़ने वाली नदियों का जल तथा गांवों की मिट्टी भी संग्रहित की जाएगी।

राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने जन संवाद को संबोधित करते हुए कहा कि 5 स्थानों से सामाजिक समरसता यात्रा निकाल रही है और संत किसी समाज के नही होते संत तो सम्पूर्ण हिदू समाज के होते है और संत रविदास जी संपूर्ण मानवता के है यह समरसता यात्रा समाज को जोड़ने के लिए है यह राजनेतिक यात्रा नहीं है संत रविदास जी के दोहों के माध्यम से भी समरसता के बारे में बताया और कहा की संत शिरोमणि श्री रविदास जी के दिखाए रास्ते पर आज भारतीय जनता पार्टी चल रही है । श्री विजयवर्गीय ने संत रविदास जी और संत कबीर के अनेक दोहे गा कर सुनाए।

डॉ निशांत खरे ने कहा कि 100 करोड़ की लागत से सागर में मंदिर का होने वाला है। देश में जात पात की कई बात होती हे और संत रविदास समरसता के सच्चे संत थे संत रविदास ने कहा था की मन चंगा तो कटोरी में गंगा हम सभी शुद्ध मन से आज यह यात्रा प्रारंभ कर रहे हैं।

महामंडलेश्वर संत नरसिंह दास जी महाराज ने कहा कि समरसता आज से नहीं तो आदि अनादि काल से देश में समरसता विध्यमान है चाहे वह माता सबरी हो या निषाद राज हो किसी को भगवान राम के पास नही जाना पड़ा स्वयं भगवान खुद चल कर उनसे मिलने पहुंचे है। हमारे यह जाति की परंपरा नहीं रही कर्म ही हमारा मूल आधार था।

यात्रा प्रभारी सूरज कैरो ने कहा कि आज में मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह का आभार व्यक्त करता हु की उन्होंने 100 करोड़ की राशि से संत शिरोमणि श्री रविदास महाराज का मंदिर निर्माण का भूमिपूजन माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के हाथो करने वाले हैं ।

भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज सोमानी स्वागत भाषण में कहा कि हमारे लिए आज शोभाग्य का दिन है की आज मांडू से संत श्री रविदास कुंड से संत शिरोमणि श्री रविदास मंदिर निर्माण समरसता यात्रा प्रारंभ हुई है। जिसका संपूर्ण जिले के सर्व समाज के लोग जगह जगह स्वागत करेंगे।

जन संवाद कार्यक्रम में महामंडलेश्वर संत नरसिंह दास जी महाराज, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री मनोज सोमानी ,भाजपा जिला प्रभारी श्याम बंसल, भाजपा अनुसूचित जाति राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी सूरज केरो कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त सह प्रभारी सावन सोनकर राजेश अग्रवाल, धार विधायक नीना वर्मा जिला पंचायत अध्यक्ष सरदार सिंह मेड़ा पूर्व जिला, दिलीप पटोंदिया पूर्व रंजना बघेल, महामंत्री जयराम गावर, कालु सिंह ठाकुर, जिला मीडिया प्रभारी संजय शर्मा दीपक रघुवंशी, आदि जनप्रतिनिधी व जनता मौजूद थी.

कलेक्टर श्री मिश्रा ने तैयारियों के संबंध में ली अधिकारियों की समीक्षा बैठक

संत शिरोमणि गुरूदेव रविदास जी की समरसता-यात्रा के आयोजन हेतु आज मांडू में विभागीय समीक्षा बैठक ली। उन्होंने यात्रा से संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्थाएं और कार्यवाही करने के निर्देश दिए।ज़िला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रंगार श्रीवास्तव ने बताया कि समरसता यात्रा के लिए अपर कलेक्टर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। समरसता यात्रा के प्रचार प्रसार हेतु ग्राम स्तर पर दीवार लेखन करने के लिये कहा गया है । निर्देश दिये गये हैं कि समरसता यात्रा दल के लिए दोपहर के भोजन स्थल और रात्रि विश्राम की व्यापक व्यवस्था हो।

जिले में यात्रा के दौरान होने जन संवाद स्थलों पर साफ सफाई सहित अन्य व्यवस्था रहे। निर्धारित रूट अनुसार विभिन्न स्थानों पर यात्रा पहुँचने के पूर्व आसपास की ग्राम पंचायतों पर संत शिरोमणि गुरुदेव रविदास द्वारा विरचित भजनों पर आधारित भजन संध्या का आयोजन स्थानीय कला मंडली के द्वारा कराया जाए। इस हेतु उन्हें बैनर भी उपलब्ध कराए। जिले के विभिन्न स्थलों पर समरसता यात्रा पहुँचने से पूर्व प्रत्येक ग्रामों में मुनादी भी करें।

प्रदेश के ग्रामों से मिट्टी एवं 313 जल एकत्र:

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सिंगरौली में संत शिरोमणि गुरूदेव रविदास की समरसता-यात्रा का झंडी दिखाकर शुभारंभ करेंगे। उक्त यात्रा का सिंगरौली के साथ साथ नीमच, मांडव जिला धार, श्योपुर और बालाघाट से भी आयोजन हुआ दिनांक 12 अगस्त 2023 को बडलूमा सागर में मंदिर का शिलान्यास कर यात्रा पूर्णता कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। यात्रा का उद्देश्य संत शिरोमणि गुरुदेव रविदास के विचारों का प्रवर्तन करना तथा सांकेतिक रूप से प्रदेश के ग्रामों से मिट्टी एवं 313 नदियों का जल एकत्र कर बडतूमा सागर में मंदिर निर्माण हेतु समाज को जोड़ना है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट