Mradhubhashi
Search
Close this search box.

मुनि कामकुमार नंदी की हत्या के विरोध में व्यापार बंद कर, काली पट्टियां बांधकर धरना प्रदर्शन देकर श्रद्धांजलि दी

मुनि कामकुमार नंदी की हत्या के विरोध में व्यापार बंद कर, काली पट्टियां बांधकर धरना प्रदर्शन देकर श्रद्धांजली दी

विपिन जैन/सनावद – श्रद्धांजलि – बुधवार को‌ कनार्टक में जैन मुनि कामकुमार नंदी की हत्या के विरोध में पूरे देश में जहां जैन समाज ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर प्रदर्शन किया। वही सनावद के सकल जैन समाज के सभी व्यापारियों द्वारा अपने प्रतिष्ठान और कारोबार बंद रखे गए। इस ऐतिहासिक बंद के अलावा सभी समाज जनों ने हाथों पर काली पट्टियां बाध कर धरना प्रदर्शन दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधियों जन संगठन एवं धार्मिक संगठनों के प्रमुखों द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

जिसमें धरना आंदोलन का राजनीतिक जनप्रतिनिधियों के साथ करणी सेना ,बजरंग दल पदाधिकारियों द्वारा सनावद सकल जैन समाज की मांगों को अपना समर्थन दिया गया । समाज प्रवक्ता सन्मति काका ने बताया की धरना प्रदर्शन में जैन समाज प्रबुद्ध जनों द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर जैन आयोग गठन, जैन धार्मिक तीर्थ क्षेत्रों को संरक्षण, जैन संतों साधु एवं साध्वियों को पैदल बिहार के दौरान सुरक्षा और हत्या के दोषियों को उचित कड़ी सजा की मांग की गई।

समाज के लोगों ने कहा कि जैन धर्म अहिंसावादी है फिर भी देश में हैं मुनियों और संतों के साथ इस तरह की घटनाएं हो रही हैं। आज हमारे संत ही सुरक्षित नहीं है।

उद्बोधन विचार और श्रद्धांजलि

मंच से सुनील जैन डीपीएस द्वारा मुनि विनायंजली देते हुए समाज जन की भावनाओं से अवगत कराते हुए प्रकरण में सीबीआई की जांच की मांग प्रमुखता से रखी गई। विधायक सचिन बिरला द्वारा प्रकरण पर शोक व्यक्त करते हुए समाज जन की भावना अनुरूप अपने स्तर पर मुख्यमंत्री से चर्चा एवं मांगों को लेकर पत्र लिखे जाने की बात कही जाकर अपनी श्रद्धांजली व्यक्त की गई। कांग्रेस दल से नरेंद्र पटेल द्वारा मुनि श्री की निर्मम हत्या के पीछे छुपे हत्यारों की पहचान के लिए सीबीआई की जांच का समर्थन करते हुए मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति से अपील की गई ।

भाजपा के राजेश पाल और नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुनीता बिरला द्वारा अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। वही प्रकरण मैं दुख प्रकट करते हुए न्याय के लिए किए जा रहे धरने को शासन के लिए शर्मनाक बताते हुए प्रवीण सिंह चौहान द्वारा जैन समाज को अपने एवं करणी सेना के सहयोग समर्थन के लिए उपस्थित समाज जन को आश्वस्त किया गया। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल पदाधिकारी जितेंद्र राठौर द्वारा जैन समाज की मांगों का अपने संगठन की ओर से समर्थन करते हुए अपनी श्रद्धांजली अर्पित की।

धरना प्रदर्शन ,श्रद्धांजली और विनयांजली सभा के इस क्रम में श्वेतांबर श्री संघ की ओर से श्रीमती उषा लाठिया, समाज के प्रबुद्ध नरेंद्र जैन भारती, रितेश जैन, श्रीमती संगीता पाटोदी और श्रीमती मंजुला भुंच एवं भाजपा नेता प्रभात उपाध्याय और नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि इंदर बिरला द्वारा अपने विचार रखे गए। धरना प्रदर्शन कार्यक्रम का संचालन प्रशांत चौधरी और आभार प्रदर्शन वारिस जैन द्वारा किया गया।

धरना प्रदर्शन में उपस्थित मनोज जैन ,राजेश चौधरी,संजय कासलीवाल मुकेश जैन,कुसुम काका,शांतिलाल जैन,सैलेश लाठियां, जितेश जैन, राजेंद्र जैन आशीष झंझरी, मनीष पंड्या, सहित सभी समाजनों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट