without mask no petrol
//

गाड़ी चलाना है तो मास्क लगाना ही होगा, क्योंकि बिना मास्क के यहां नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल,

जबलपुर। कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए खतरे को देखते हुए जबलपुर जिला प्रशासन ने अब आम आदमी के ऊपर सख्ती बरतना शुरू कर दिया है। जिला प्रशासन ने बुधवार को सभी पेट्रोल पंप संचालकों को निर्देश दिए की पेट्रोल पंप कर्मी मास्क और ग्लब्स पहनकर ही पेट्रोल और डीजल देने का काम करें ऐसा न करने पर पेट्रोल पंप संचालकों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी, इसके साथ ही मास्क पहने हुए वाहन चालकों को ही पेट्रोल या डीजल दिया जाए।

मास्क पहनने वालो को ही मिलेगा पेट्रोल-डीजल

जिला प्रशासन ने इस आदेश का पालन करने के लिए शहर के सभी पेट्रोल पंपों पर पुलिस के दस्ते को तैनात कर दिया गया है। पुलिस कर्मियों ने पेट्रोल पंप कर्मियों को और इसके बाद वाहन चालकों को भी मास्क लगाने की हिदायत दी। कुछ पेट्रोल पंपों में इस दौरान विवाद की स्थिति भी बनी, कुछ वाहन चालक बिना मास्क लगाए ही पेट्रोल और डीजल लेना चाहते थे लेकिन जब पेट्रोल पंप कर्मियों ने पेट्रोल और डीजल देने से इनकार कर दिया तब वाहन चालकों और पेट्रोल कर्मियों के बीच में बहस भी होती रही, इस दौरान पुलिस की समझाइश के बाद विवाद की स्थिति टली। अचानक आये इस फरमान की वजह से कई पेट्रोल पंप मे इस तरह की विपरीत परिस्थितियां बनी।