Mradhubhashi
Search
Close this search box.

कुतुब मीनार से नहीं हटेंगी हिंदू देवी देवताओं की मूर्तियां, कोर्ट ने आदेश जारी किया

नईदिल्ली। दिल्ली के साकेत कोर्ट ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) को कुतुब मीनार परिसर में मौजूद कुव्वत उल इस्लाम मस्जिद परिसर में रखी हुई भगवान गणेश की मूर्तियों को ना हटाने का निर्देश दिया है।

कोर्ट ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग को कुतुब मीनार परिसर में स्थित कुब्बत उल इस्लाम मस्जिद के ढांचे से सनातन हिंदू देवी देवताओं की मूर्तियां हटाने से रोक दिया है याचिकाकर्ताओं के वकील विष्णु जैन ने बताया कि कोर्ट का यह आदेश उनकी प्रार्थना के अनुकूल है जिसमें मूर्ति के आधार पर की उस जगह पर कब्जा मांगा गया था साथी वहां अपने आराध्य देवी देवताओं की पूजा सेवा का अधिकार भी मांग रहा था। सनातन हिंदू देवी देवताओं की ओर से वकील हरिशंकर जैन है हरिशंकर जैन ने कोर्ट में कहा कि कुवत उल इस्लाम मस्जिद परिसर में गणेश भगवान की मूर्ति नीचे पड़ी हुई है इसकी वजह से करोड़ों लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हो रही है याचिका में गुहार लगाई गई है कि भगवान गणेश की मूर्तियों को लेकर नेशनल म्यूजियम अथॉरिटी द्वारा ASI को दिए गए सुझाव के मुताबिक नेशनल म्यूजियम में रखने के बजाय परिसर में ही उचित स्थान पर रखा जाना चाहिए।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट