Mradhubhashi
Search
Close this search box.

ICC World Cup 2023 Schedule: वर्ल्ड कप का शिड्यूल जारी, देश के इन 10 शहरों में होंगे मैच

ICC World Cup 2023 Schedule: वर्ल्ड कप का शिड्यूल जारी, देश के इन 10 शहरों में होंगे मैच

ICC World Cup 2023: ICC ने इस साल के अंत में शुरू होने वाले क्रिकेट World Cup मैच का शिड्यूल जारी कर दिया है। 5 अक्टूबर से यह टूर्नामेंट शुरू होगा। फाइनल मैच 19 नवंबर को खेला जाना है। ICC के अनुसार देश के 10 शहरों में 48 मैच खेले जाएंगे।

World Cup टूर्नामेंट का पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। यह मैच 5 अक्टूबर को अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के साथ होगा। वहीं, टूर्नामेंट का सबसे दिलचस्प मुकाबला 15 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद में होगा।

ICC World Cup 2023 Schedule: वर्ल्ड कप का शिड्यूल जारी, देश के इन 10 शहरों में होंगे मैच
ICC World Cup 2023 Schedule: वर्ल्ड कप का शिड्यूल जारी, देश के इन 10 शहरों में होंगे मैच

19 नवंबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फाइनल मैच

वर्ल्ड कप का फाइनल मैच 19 नवंबर को अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। ICC द्वारा शिड्यूल के अनुसार देश के 10 शहरों में मैच का आयोजन होगा। इनमें दिल्ली, कोलकाता, मुंबई, लखनऊ, धर्मशाला, पुणे, बेंगलुरु, चेन्नई और हैदराबाद शामिल हैं।

World Cup में 10 टीमें खेलेंगी

इस World Cup में 10 टीमें प्रतिभाग करेंगी। इनमें से 8 टीमें मुख्य टूर्नामेंट के लिए सीधे क्वालीफाई हैं। 2 क्वालीफायर्स मुकाबले खेलने के बाद क्वालीफाई कर सकेंगे। सभी टीमों को 9 लीग मुकाबले खेलना है। फिर प्वाइंटस टेबल में टॉप-4 रहने वाली टीमें सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्का करेंगी।

इन शहरों के इन स्टेडियम में होगा मैच

अहमदाबाद – नरेंद्र मोदी स्टेडियम, बेंगलुरु – एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, चेन्नई – एमए चिदंबरम स्टेडियम, दिल्ली – अरुण जेटली स्टेडियम, धर्मशाला – हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, लखनऊ – इकाना क्रिकेट स्टेडियम, हैदराबाद – राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, पुणे – महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, कोलकाता – ईडन गार्डन्स, मुंबई – वानखेड़े स्टेडियम।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट