Mradhubhashi
Search
Close this search box.

ICC T20 World Cup: सेमीफाइनल से ठीक पहले भारत को बड़ा झटका! कप्तान रोहित शर्मा चोटिल, खेलेंगे या नहीं?

टी-20 वर्ल्ड कप में भारत और इंग्लैंड के सेमीफाइनल से ठीक 2 दिन पहले कप्तान रोहित शर्मा को कलाई पर चोट लग गई। क्या रोहित इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल खेलेंगे ?

रोहित शर्मा ने अपनी चोट को लेकर दिया अपडेट, बोले- उम्मीद है कि... - ind vs  wi rohit sharma gives injury update after retiring hurt – News18 हिंदी

रोहित मंगलवार सुबह नेट्स पर बल्लेबाजी कर रहे थे। तभी 150 किलोमीटर से ज्यादा की रफ्तार से उन्हें गेंद लगी। रोहित तुरंत कलाई पकड़कर नेट्स से बाहर चले गए। करीब 40 मिनट बाद लौट भी आए और बल्लेबाजी की। एक मीडिया समूह के अनुसार चोट पर सवाल किए तो BCCI के अधिकारी ने कहा कि चोट ज्यादा गंभीर नहीं है और रोहित मैच के लिए रेडी हैं।

टीम इंडिया और इंडियन फैंस के लिए ये अच्छी खबर इसलिए है, क्योंकि 10 नवंबर को भारत एडिलेड में इंग्लैंड से सेमीफाइनल मैच खेलेगा। कप्तान और ओपनर के तौर पर रोहित का रोल बेहद अहम होगा। BCCI सूत्रों के मुताबिक, रोहित को मेडिकल टीम से ग्रीन सिग्नल मिल गया है और वे मैच के लिए तैयार हैं। टी-20 वर्ल्ड कप में रोहित का प्रदर्शन ज्यादा खास नहीं रहा। 5 लीग मुकाबलों में 89 रन बनाए हैं। इसमें एक फिफ्टी है, लेकिन रणनीति की बात करें तो रोहित 5 में से 4 मुकाबले इंडिया को जिता चुके हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट