Mradhubhashi
Search
Close this search box.

ICC ने चुनी Under- 19 World cup 2022 की मोस्ट वैल्यूएबल टीम

नई दिल्ली। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने अंडर 19 विश्व कप 2022 के बाद एक मोस्ट वैल्यूएबल टीम का ऐलान किया है, जो टूर्नामेंट की बेस्ट टीम है और इस टीम के कप्तान यश ढुल हैं, जिन्होंने भारतीय टीम को कप्तान के तौर पर खिताब जिताया है।

बतादें कि 12 खिलाड़ी इस मोस्ट वैल्यूएबल टीम का हिस्सा हैं, जिसमें आठ देशों का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ी हैं। सबसे ज्यादा खिलाड़ी भारतीय टीम के शामिल हैं, क्योंकि भारत ने टूर्नामेंट जीता है। भारत के तीन खिलाड़ी इस टीम हिस्सा हैं। ऑलमोस्ट वैल्यूएबल टीम में तेज गेंदबाजों में जोश बायडेन, अवैस अली और रिपन मोंडोल जैसे खिलाड़ियों के अलावा राउंडर टॉम प्रेस्ट हैं और ड्यूनिथ वेलालेज और विकी ओस्तवाल स्पिन का विकल्प प्रदान कर रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका के डेवाल्ड ब्रेविस को वेस्टइंडीज में आईसीसी अंडर 19 पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2022 के लिए उनके रिकॉर्ड तोड़ रन के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के रूप में घोषित किया गया था। कमेंटेटर सैमुअल बद्री और नताली जर्मनोस के अलावा आईसीसी मैच रेफरी ग्रीम लाबरॉय और पत्रकार संदीपन बनर्जी के चयन पैनल ने इस टीम का चयन किया।  


आईआईसी की मोस्ट वैल्यूएबल टीम


हसीबुल्लाह खान (विकेटकीपर, पाकिस्तान), टीग विली (ऑस्ट्रेलिया), डेवाल्ड ब्रेविस (साउथ अफ्रीका), यश ढुल (कप्तान, भारत), टॉम प्रेस्ट (इंग्लैंड), ड्यूनिथ वेलालेज (श्रीलंका), राज बावा (भारत), विकी ओस्तवाल (भारत), रिपोन मोंडोल (बांग्लादेश), अवैस अली (पाकिस्तान), जोश बायडेन (इंग्लैंड) और नूर अहमद (अफगानिस्तान) शामिल है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट