Mradhubhashi
Search
Close this search box.

सुनील छेत्री ने रचा इतिहास, आईएसएल में सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी बने

नई दिल्ली। भारत के स्टार फुटबॉलर सुनील छेत्री इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) इतिहास में सर्वाधिक गोल करने के मामले में संयुक्त रूप से शीर्ष पर काबिज हो गए हैं। 37 वर्षीय फुटबॉलर छेत्री ने शनिवार को जमशेदपुर एफसी के खिलाफ 54वें मिनट में गोल दागा और नाइजीरियाई खिलाड़ी बाथोर्लोम्यू ओगबेचे की बराबरी की।

बेंगलुरु एफसी की तरफ से खेलते हुए उन्होंने आईएसएल में अपना 49वां गोल किया और स्पेन के फेरान कोरोमिनास को पीछे छोड़ा। छेत्री पहले से ही आईएसएल इतिहास में सबसे ज्यादा गोल करने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं।

बेंगलुरू एफसी के कप्तान के लिए यह सीजन अभी तक कुछ खास नहीं रहा है। वह 11 मैच तक एक भी गोल नहीं कर पाए और इसके बाद एफसी गोवा के खिलाफ पहला गोल किया। सुनील ने जमशेदपुर एफसी के खिलाफ 54वें मिनट में गोल कर बेंगलुरू को बराबरी पर खड़ा किया। इसके बाद क्लेटन सिल्वा ने दो गोल कर टीम को बढ़त दिलाने के साथ मैच भी जीता दिया। बेंगलुरू एफसी ने इस मुकाबले को 3-1 से अपने नाम किया और अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंची।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट