Mradhubhashi
Search
Close this search box.

IAS Saumya Sharma: सुनने की शक्ति खोने के बावजूद, 4 महीने की तैयारी में क्रैक किया UPSC, पढ़ें सौम्या शर्मा की पूरी कहानी

IAS Saumya Sharma: बेशक UPSC Civil Services Exam पास करना कोई खेल नहीं। इसे पहली दफा में पास करना बेहद, बेहद मुश्किल टास्क है। विकलांग कैंडीडेट के लिए इसे पास करना और भी ज़्यादा मुश्किल होगा। लेकिन ये कहानी ऐसी ही लड़की की है जिसने अपनी सुनने की क्षमता खोने के बावजूद 2017 में पहले अटेंप्ट में यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम क्लियर किया।

IAS Officer Saumya Sharma's Success Story

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा को पास करने के लिए लाखों उम्मीदवार सालों तक कड़ी मेहनत करते हुए परीक्षा पास करने की तैयारी करते हैं. इस क्रम में आज हम आपके लिए आईएएस सौम्या शर्मा की बेहद प्रेरक कहानी लेकर आए हैं, जिन्होंने साल 2018 में अपने पहले प्रयास में ही यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा को क्रैक कर लिया था और ऑल इंडिया 9वीं रैंक हासिल कर ली थी. बता दें कि सौम्या दिल्ली की रहने वाली हैं और एक वकील भी हैं. उन्होंने देश की सबसे कठिन परीक्षा मात्र 4 महीने की तैयारी के भीतर ही क्रैक कर डाली थी।

Inspiration: Meet IAS Saumya Sharma who topped UPSC in first attempt  despite losing hearing ability

सौम्या शर्मा की शुरुआती पढ़ाई दिल्ली से हुई है और इसके बाद उन्होंने नेशनल लॉ स्कूल से वकालत की पढ़ाई की है। लॉ के अंतिम वर्ष में सौम्या ने यूपीएससी परीक्षा देने का फैसला लिया था। सौम्या शर्मा ने साल 2017 में यूपीएससी एग्जाम देने का फैसला किया, लेकिन उनके पास प्री-एग्जाम की तैयारी के लिए सिर्फ 4 महीने का समय बचा था। हालांकि सौम्या ने कड़ी मेहनत की और सिर्फ चार महीने की तैयारी से ही देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक यूपीएससी एग्जाम अपने पहले प्रयास में ही क्लियर कर लिया।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट