Mradhubhashi
Search
Close this search box.

सात समंदर पार लंदन में कैसी होगी जगन्नाथपुरी ?

सात समंदर पार लंदन में कैसी होगी जगन्नाथपुरी

नई दिल्ली। लंदन में भगवान जगन्नाथ का पहला मंदिर बनने जा रहा है। इस मंदिर को लेकर सभी भारतीयों के मन में कई सवाल हैं, उत्सुकता है, खुशी भी है और गर्व भी। इसकी वजह यह है कि हमारे देश के ओडिशा राज्य के पुरी में सबसे मशहूर मंदिर है भगवान जगन्नाथ का।

यह मंदिर जगन्नाथ यानी भगवान श्रीकृष्ण को समर्पित है। हर साल इस मंदिर से निकलने वाली रथयात्रा में देशभर के भक्त शामिल होते हैं। पुरी में भगवान जगन्नाथ का मंदिर होने के कारण इस जगह को जगन्नाथपुरी भी कहा जाता है। अब ब्रिटेन के लंदन में भी भगवान जगन्नाथ का मंदिर बनने जा रहा है। यानी कहा जा सकता है कि सात समंदर पार विदेशी धरती पर भी होगी जगन्नाथपुरी।

धार्मिक ट्रस्ट ने की पहल:
लंदन में जगन्नाथ मंदिर बनाने की पहल ब्रिटेन के एक धार्मिक ट्रस्ट ने की है। यह धार्मिक ट्रस्ट है एसजेएस यानी श्री जगन्नाथ सोसाइटी। यह इंग्लैंड में रजिस्टर्ड है। जब इस सोसायटी ने लंदन में जगन्नाथ मंदिर स्थापित करने की योजना बनाई तो वहां बसे हिंदुओं और भारतीय मूल के लोगों ने इस योजना का पूरे मन से स्वागत किया। यहां तक कि भारत के ओडिशा मूल के एक उद्योगपति बिश्वनाथ पटनायक ने इस मंदिर के निर्माण के लिए सोसायटी को 2.5 करोड़ पौंड यानी करीब 250 करोड़ रुपए का दान देने की घोषणा की है। बिश्वनाथ दरअसल फिननेस्ट ग्रुप ऑफ़ कंपनीज के संस्थापक और एमडी हैं।

15 एकड़ जमीन पर बनेगा मंदिर
एसजेएस की तरफ से कहा गया है कि लंदन के बाहरी इलाके में मंदिर के लिए जमीन की पहचान कर ली गई है। यह 15 एकड़ जमीन करीब 70 लाख पौंड कीमत की है। इस जमीन की खरीद की प्रक्रिया जारी है। दावा किया जा रहा है कि लंदन में भगवान
जगन्नाथ मंदिर का पहला चरण 2024 के आखिर तक पूरा हो जाएगा। इस मंदिर का नाम होगा- श्री जगन्नाथ मंदिर लंदन।

जानें बड़े दानदाता के बारे में
लंदन में जगन्नाथ मंदिर के लिए दान देने वाले बिश्वनाथ पटनाय का औद्योगिक समूह फिननेस्ट ग्रुप आॅफ कंपनीज ईवी यानी इलेक्टिक व्हीकल्स, स्वच्छ उर्जा और हाइड्रोजन लोकोमोटिव में इन्वेस्टमेंट करता है। इसके अलावा कंपनी के पोर्टफोलियो में हेल्थकेयर, फिनटेस भी शामिल है। कंपनी ने दुबई में गोल्ड रिफाइनरी में भी इन्वेस्टमेंट किया है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट