30 अप्रैल को प्रधानमंत्री करेंगे 100वीं मन की बात - Mradubhashi - MP News, MP News in Hindi, Top News, Latest News, Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest News in Hindi
/

30 अप्रैल को प्रधानमंत्री करेंगे 100वीं मन की बात

मन की बात

100 सितारों में मोदी के साथ होंगे आमिर खान भी

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी 30 अप्रैल को 100वीं मन की बात में संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम की रिकॉर्डिंग हो चुकी है। चूंकि यह 100वां रेडियो एपिसोड होगा, इसलिए इसे यादगार बनाया गया है। दिल्ली में प्रसार भारती के इस कार्यक्रम की रिकॉर्डिंग में देशभर के विभिन्न क्षेत्रों के 100 सितारों को आमंत्रित किया गया।

यह कार्यक्रम चार सत्रों में होने वाला है। पहले सत्र का विषय नारी शक्ति है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ हैं। जिन सितारों को इसमें आमंत्रित किया गया उनमें अभिनेता आमिर खान, रवीना टंडन, किरण बेदी, निकहत जरीन, दीपा मलिक, रिक्की केज जैसे सितारे शामिल हुए।