Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Heeramandi : संजय लीला भंसाली की हीरामंडी में सोनाक्षी-मनीषा कोइराला को देख फैंस हैरान, लाहौर स्थित तवायफों के डेरे पर है कहानी

बॉलीवुड डायरेक्टर संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के बाद अब ‘हीरामंडी’ (Heeramandi) लेकर आ रहे हैं। भंसाली की ड्रीम प्रोजेक्ट ‘हीरामंडी’ की पहली झलक फैंस के साथ शेयर कर दी गई है। ये वेब सीरीज नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज होगी। भंसाली का वेब शो भी उसी ग्रैंड लेवल को मैच करता दिख रहा है जो उनकी फिल्मों में नजर आता है. शो का लुक तो जबरदस्त लग ही रहा है, साथ में चल रहा गाना भी इसे एक खूबसूरत फील दे रहा है. यहां देखिए ‘हीरामंडी’ का फर्स्ट लुक-

हीरामंडी’ में नजर आएंगी कई बड़ी एक्ट्रेस

‘हीरामंडी’ की कहानी उस दुनिया को दिखाती है, जहां दरबारी रानियां रहती थीं। टीजर में सबसे पहले मनीषा कोइराला को दिखाया गया है, जो गोल्ड कलर के कपड़ों और सोने के गहनों से लदी नजर आती हैं। इसके बाद अदिति राव हैदरी, संजीदा शेख, ऋचा चड्ढा, शरमिन सेहगल और सोनाक्षी सिन्हा के लुक को दिखाया गया। ‘हीरामंडी’ का फर्स्ट लुक रिवील करते वीडियो में लिखा हुआ है, ‘संजय लीला भंसाली आपको उस दुनिया में इनवाईट करते हैं, जहां तवायफें रानियां थीं.’ पहले सामने आ चुकी जानकारी बताती है कि भंसाली का ये नेटफ्लिक्स शो तवायफों की तीन अलग-अलग पीढ़ी की कहानी है. हीरामंडी लाहौर के एक इलाके का नाम है जो मुगलों के दौर में अपनी तवायफों के लिए जाना जाता था.

क्या है वेब सीरीज की कहानी?

हीरामंडी, पाकिस्तान के लाहौर में एक जगह है। यह वह जगह है, जहां तवायफों का डेरा रहता था। ‘हीरामंडी’ कोठों में प्यार, राजनीति, विश्वासघात और उत्तराधिकार को दिखाती कहानी है। यह शो नेटफ्लिक्स पर दिखाया जाएगा। संजय लीला भंसाली ‘हीरामंडी; को अपना ड्रीम प्रोजेक्ट बता चुके हैं. आजादी से पहले के भारत में सेट इस वेब सीरीज में प्यार, धोखा पॉलिटिक्स और तवायफ कल्चर की कहानी देखने को मिलेंगी. भंसाली को पीरियड फिल्मों के मामले में मास्टर माना जाता है और वो अगर एक पीरियड कहानी लेकर आते हैं तो जनता के उम्मीदें अपने आप बढ़ जाती हैं.ऐसे में ‘हीरामंडी’ का लुक देखने के बाद तो इस शो का इंतजार करना और मुश्किल हो गया है.

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट