Mradhubhashi
Search
Close this search box.

हरिनारायाणचारी इंदौर और मकरंद देउस्कर बने भोपाल के पहले पुलिस कमिश्नर

भोपाल। इंदौर और भोपाल में पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू करने के 24 घंटे के भीतर ही दोनों शहरों में पुलिस कमिश्नर नियुक्त कर दिए गए।

हरिनारायणचारी मिश्रा इंदौर और मकरंद देउस्कर भोपाल के पहले पुलिस कमिश्नर होंगे। दोनों के नाम का ऐलान शुक्रवार को कर दिया गया। गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। अभी हरिनारायण चारी मिश्रा इंदौर आईजी और मकरंद देउस्कर सीएम सचिवालय में ओएसडी हैं। दोनों शहरों में गुरुवार 9 दिसंबर से पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू हो गया है। गुरुवार को सरकार ने इसका नोटिफिकेशन जारी किया था। कमिश्नर प्रणाली में भोपाल के 38 और इंदौर के 36 पुलिस थाना क्षेत्र शामिल किए जाएंगे।

मध्यप्रदेश बना देश का 17वां राज्य

इस तरह की व्यवस्था नई दिल्ली और मुंबई जैसे महानगरों के साथ-साथ लखनऊ, नोएडा जैसे शहरों में भी लागू है। इसके तहत पुलिस को मजिस्ट्रियल अधिकार दिए गए हैं। यह प्रणाली लागू करने वाला मध्यप्रदेश देश का 17वां राज्य बन गया है। इससे पहले देश के 77 शहरों में आयुक्त प्रणाली लागू की जा चुकी है। अब इंदौर और भोपाल दोनों शहरों में पुलिस आयुक्त को मजिस्ट्रियल शक्तियां और कानून-व्यवस्था से जुड़े अन्य अधिकार प्राप्‍त हैं। अब धरना, प्रदर्शन, जुलूस, रैली आदि निकालने के लिए अनुमति पुलिस आयुक्त के स्तर से भी दी जाएगी।

2003 बैच के अफसर हैं हरिनारायणचारी

हरिनारायणचारी मिश्रा 2003 बैच के आईपीएस अफसर हैं। मिश्रा अभी इंदौर आईजी थे। मिश्रा इससे पहले ग्वालियर, जबलपुर, बालाघाट, खंडवा में एसपी रह चुके हैं। वे इंदौर एएसपी, महू एसडीओपी और राज्यपाल के एडीसी भी रहे हैं।

1997 बैच के अफसर हैं मकरंद देउस्कर

मकरंद देउस्कर 1997 बैच के आईपीएस अफसर हैं। हाल ही में मुख्यमंत्री के ओएसडी के तौर पर उनका ट्रांसफर हुआ था। वहीं, हरिनारायणचारी मिश्रा 2003 बैच के आईपीएस अफसर हैं।

इंदौर में ये नियुक्तियां

  • मनीष कपूरिया अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था
  • महेश चंद्र जैन पुलिस उपायुक्त
  • आशुतोष बागरी पुलिस उपायुक्त
  • अरविंद तिवारी पुलिस उपायुक्त
  • मोतिउर रहमान सहायक पुलिस आयुक्त आजाद नगर

भोपाल में हुईं ये नियुक्तियां

  • इरशाद बली अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था
  • विजय खत्री पुलिस उपायुक्त
  • साईं कृष्ण पुलिस उपायुक्त
  • अंकित जयसवाल अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त
  • अभिनव विश्वकर्मा सहायक पुलिस आयुक्त जहांगीराबाद
ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट