Mradhubhashi
Search
Close this search box.

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड: पी 7 सबसे महंगी कार नंबर प्लेट, 122.6 करोड़ में नीलाम

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड: पी 7 सबसे महंगी कार नंबर प्लेट, 122.6 करोड़ में नीलाम

दुबई – मोटर प्रेमियों में वीआईपी नंबर या फैंसी नंबर के लिए बढ़चढ़ कर दीवानगी देखी जाती है। अपने वाहन के लिए इन नंबर को हासिल करने के लिए ग्राहक बड़ी से बड़ी कीमत चुकाने से भी पीछे नहीं हटते, लेकिन वीआईपी नंबर को लेकर जो खबर सामने आई है उसे जानकर आप हैरत में पड़ जाएंगे।

वीआईपी कार नंबर प्लेट पी 7 मोस्ट नोबल नंबस चैरिटी नीलामी में रिकॉर्ड 55 मिलियन दिरहम यानी लगभग 122.6 करोड़ रुपए में बिकी है। इस भारी भरकम कीमत के साथ इसने दुनिया में सबसे महंगी नंबर प्लेट का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। यह नीलामी यूएई में हुई। इस नंबर प्लेट के खरीदार के नाम का खुलासा नहीं हुआ है।

लेकिन नीलामी से होने वाली कमाई सीधे 1 बिलियन मील एंडोमेंटअभियान के समर्थन में इस्तेमाल की जाएगी। इस अभियान का मकसद सबसे बड़ा रमजान स्थायी खाद्य सहायता बंदोबस्ती कोष स्थापित करना है। इस अभियान को यूएई के उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री और दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने वैश्विक भूख से निपटने की कोशिशों को बढ़ावा देने के लिए शुरू किया था। नीलामी का आयोजन अमीरात आॅक्शन ने मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ग्लोबल इनिशिएटिव्स के सहयोग से किया।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट