Mradhubhashi
Search
Close this search box.

उज्जैन में हुआ डांडिया नी रात का भव्य आयोजन, अभिनेत्री तान्या शर्मा और कृतिका शर्मा ने लिया भाग

उज्जैन। उज्जैन में नवरात्रि के बाद सांसद अनिल फिरोजिया द्वारा सामूहिक पारंपरिक गरबा का आयोजन करया गया। डांडिया नी रात नामक इस भव्य कार्यक्रम में अभिनेत्री तानिया और कृतिका शर्मा ने भाग लिया। सांसद अनिल फिरोजिया द्वारा प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तृतीय पुरस्कार विजेता टीम को दिए गए।

उज्जैन में प्रतिवर्ष नवरात्रि के बाद डांडिया नी रात के नाम से भव्य गरबे का आयोजन उज्जैन के कालिदास अकादमी में किया जाता है इस वर्ष भी इस आयोजन को पूर्णिमा के दूसरे दिन किया गया। गरबा प्रतियोगिता में मुंबई की अभिनेत्री तान्या शर्मा और प्रतिभा शर्मा ने मंच पर प्रस्तुति दी साथी गरबा प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए शहर से और आसपास से करीब 10 टीमों ने भाग लिया। सभी टीमों ने आकर्षक वेशभूषा के साथ गरबा की धुन पर अपनी अपनी प्रस्तुतियां दी प्रस्तुतियां देखकर युवाओं में भी जोश आया उन्होंने भी प्रांगण में ही गरबा किया। देशभर में 100 करोड़ लोगों का वैक्सीनेशन होने पर उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जागरूक जनता को बधाइयां दी गरबे के मंच से कोरोना काल में काम करने वाले कोरोना कर्मियों का सम्मान भी किया गया।

जीतने वाली टीम को उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया और अभिनेत्री द्वारा प्रथम पुरस्कार में स्कूटी द्वितीय पुरस्कार में एलईडी टीवी और तृतीय पुरस्कार में एंड्रॉयड मोबाइल वितरोत किए गए।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट